पटना : नये कोर्ट भवन का मॉडल नक्शा हो रहा तैयार
पटना : राज्य में बनने वाले नये कोर्ट भवन भारत सरकार द्वारा प्राप्त मार्गदर्शिका के अनुसार होगा. नये कोर्ट भवन में आम जनता काे भी सुविधा मिलेगी. भभुआ, फारबिसगंज, डुमरांव, शेरघाटी व डेहरी ऑन सोन में बननेवाले नये कोर्ट भवन का मॉडल नक्शा तैयार हो रहा है. भवन निर्माण विभाग के मुख्य वास्तुविद् मॉडल नक्शा […]
पटना : राज्य में बनने वाले नये कोर्ट भवन भारत सरकार द्वारा प्राप्त मार्गदर्शिका के अनुसार होगा. नये कोर्ट भवन में आम जनता काे भी सुविधा मिलेगी. भभुआ, फारबिसगंज, डुमरांव, शेरघाटी व डेहरी ऑन सोन में बननेवाले नये कोर्ट भवन का मॉडल नक्शा तैयार हो रहा है. भवन निर्माण विभाग के मुख्य वास्तुविद् मॉडल नक्शा तैयार करेंगे. मॉडल नक्शा में कोर्ट रूम का साइज, आने-जाने के लिए लिफ्ट की व्यवस्था, कोर्ट आनेवाले लोगों के लिए भी बैठने, शौचालय आदि की व्यवस्था होगी.