पटना : ओला-उबर की तर्ज पर आयेंगी बड़ी कंपनियां, बन रही पॉलिसी

पटना : परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना में परोक्ष व अपरोक्ष रूप से एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि पहले चरण में 11,929 लाभुकों का चयन कर उसे एक-एक लाख अनुदान राशि देने की कार्रवाई हो रही है. दूसरे चरण में 20 हजार लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2019 1:56 AM
पटना : परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना में परोक्ष व अपरोक्ष रूप से एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि पहले चरण में 11,929 लाभुकों का चयन कर उसे एक-एक लाख अनुदान राशि देने की कार्रवाई हो रही है. दूसरे चरण में 20 हजार लोगों ने आवेदन कर रखा है. तीसरे चरण में आवेदन लेने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी.
उन्होंने कहा कि दरभंगा में सिटी बस सेवा शुरू होगी. लोगों की सुविधा के लिए टैक्सी सेवा के लिए एग्रीगेटर पॉलिसी लागू होगी. जिसके तहत बड़ी कंपनियां अपनी गाड़ी ओला की तर्ज पर चला सकेगी. मौके पर मंत्री ने रेंट ए कैब का भी उद्घाटन किया. सूचना भवन में प्रेस कांफ्रेंस में परिवहन मंत्री विभाग की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. मौके पर परिवहन सचिव एसके अग्रवाल ने कहा कि और कई कंपनियां इसे लेकर इच्छुक है.

Next Article

Exit mobile version