पटना : कड़वी है परिवारवादी पार्टी की सच्चाई : मोदी
पटना : डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा है कि हर परिवारवादी पार्टी की सच्चाई कड़वी है. इनका संसदीय बोर्ड या विधायक दल जैसी संस्थाएं केवल लोकतंत्र का दिखावा करने के लिए होती हैं. कांग्रेस, राजद, सपा, बसपा जैसे दलों में फैसले ऐसे ही होते हैं. राजद पर नाम लिए बिना हमला करते हुए मोदी […]
पटना : डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा है कि हर परिवारवादी पार्टी की सच्चाई कड़वी है. इनका संसदीय बोर्ड या विधायक दल जैसी संस्थाएं केवल लोकतंत्र का दिखावा करने के लिए होती हैं. कांग्रेस, राजद, सपा, बसपा जैसे दलों में फैसले ऐसे ही होते हैं. राजद पर नाम लिए बिना हमला करते हुए मोदी ने कहा कि एक पार्टी में भाई ने बड़ी बहन को कहीं से उम्मीदवार घोषित कर दिया, तो यह उस पार्टी के चरित्र के अनुरूप ही था. जिन्हें बुरा लगा,