पटना : सीबीएसइ सीटीइटी का रिजल्ट जारी

पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने सीटीइटी परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है. सीबीएसइ ने सीटेट की घोषणा महज 25 दिनों के भीतर की. परीक्षा देशभर के 2,100 से अधिक केंद्रों पर 9 दिसंबर को आयोजित की गयी थी. दो साल बाद यह परीक्षा करायी गयी थी. बोर्ड ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2019 2:05 AM
पटना : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने सीटीइटी परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है. सीबीएसइ ने सीटेट की घोषणा महज 25 दिनों के भीतर की.
परीक्षा देशभर के 2,100 से अधिक केंद्रों पर 9 दिसंबर को आयोजित की गयी थी. दो साल बाद यह परीक्षा करायी गयी थी. बोर्ड ने कहा कि यह पहली बार है कि तीन लाख से अधिक उम्मीदवारों ने सीटीइटी परीक्षा में प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के लिए योग्यता हासिल कर ली है. छात्र सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट पर अभ्यर्थी अपने परिणाम देख सकते हैं. सीटेट परीक्षा में प्राइमरी स्कूल शिक्षक (कक्षा एक से पांच) श्रेणी में एक लाख 78 हजार 273 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं.
इस श्रेणी में करीब पौने 11 लाख लोगों ने परीक्षा दी थी. वहीं माध्यमिक कक्षाओं के शिक्षकों की श्रेणी में एक लाख 26 हजार 968 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इसमें आठ लाख 78 हजार से ज्यादा ने आवेदन किया था. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों में 17 प्रतिशत प्राइमरी और 15 प्रतिशत माध्यमिक शिक्षक उत्तीर्ण हुए है.

Next Article

Exit mobile version