पटना : परीक्षा केंद्राधीक्षक व शिक्षकों को प्रशिक्षण कल
पटना : बिहार बोर्ड की ओर से सात जनवरी को दो पालियों में बापू सभागार में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा.इसमें इंटर तथा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2019 के लिए राज्य में निर्धारित परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक एवं उनके दो सहयोगी शिक्षकों को परीक्षा संबंधी प्रशिक्षण दिया जायेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद […]
पटना : बिहार बोर्ड की ओर से सात जनवरी को दो पालियों में बापू सभागार में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा.इसमें इंटर तथा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2019 के लिए राज्य में निर्धारित परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक एवं उनके दो सहयोगी शिक्षकों को परीक्षा संबंधी प्रशिक्षण दिया जायेगा.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सात जनवरी को प्रथम पाली में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक इंटर वार्षिक परीक्षा 2019 के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक एवं उनके दो सहयोगी शिक्षक तथा द्वितीय पाली में अपराह्न 2 बजे से अपराह्न 4 बजे तक वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 के सभी नियुक्त केंद्राधीक्षक अपने शिक्षण संस्थान के दो सहयोगी शिक्षकों के साथ उक्त कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अनिवार्य रूप से उपस्थित होंगे.
उपस्थित रहना अनिवार्य : यदि केंद्राधीक्षक वार्षिक माध्यमिक व इंटर परीक्षा 2019 के लिए केंद्राधीक्षक के रूप में नियुक्त हैं तो उन्हें दोनों ही पालियों में प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला में उपस्थित रहना अनिवार्य है.