पटना : अब कुलपतियों से हिसाब लेंगे राज्यपाल

सेवांत लाभ के मामलों के निबटारे के दिये थे निर्देश पटना : राज्यपाल/कुलाधिपति लालजी टंडन ने सेवांत लाभ के लंबित मामलों को लेकर पेंशन अदालत लगाने के निर्देश दिये थे. इसके लिए सभी कुलपतियों से पिछली बैठक में चर्चा भी की थी. कितने मामले निबटाये गये, इसका हिसाब कुलाधिपति अब कुलपतियों से लेंगे. इसके लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2019 5:10 AM
सेवांत लाभ के मामलों के निबटारे के दिये थे निर्देश
पटना : राज्यपाल/कुलाधिपति लालजी टंडन ने सेवांत लाभ के लंबित मामलों को लेकर पेंशन अदालत लगाने के निर्देश दिये थे. इसके लिए सभी कुलपतियों से पिछली बैठक में चर्चा भी की थी. कितने मामले निबटाये गये, इसका हिसाब कुलाधिपति अब कुलपतियों से लेंगे.
इसके लिए आठ जनवरी की तारीख तय की गयी है. दूसरी ओर, नौ जनवरी को होने वाली महाविद्यालय निरीक्षकों की बैठक में बीएड कॉलेज से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा होगी. साथ ही प्रस्तावित कैलेंडर पर भी चर्चा की जायेगी. इन बिंदुओं की रिपोर्ट ऑनलाइन मंगायी गयी है.
इस माह होगी मैराथन बैठक : इस माह राजभवन में उच्च शिक्षा के विकास कार्यों की गहन समीक्षा होगी.
राज्यपाल/कुलाधिपति लाल जी टंडन ने समीक्षा बैठक के बिंदुओं को स्पष्ट करते हुए प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह को निर्देश जारी कर दिया है. इस माह की आठ, नौ, 11 और 17 तारीख को क्रमश: वित्त परामर्शियों व वित्त पदाधिकारियों, महाविद्यालय निरीक्षकों, कुलसचिवों तथा प्रतिकुलपतियों की समीक्षा बैठक होगी. आठ जनवरी को होने वाली वित्तीय सलाहकार एवं वित्त अधिकारियों की समीक्षा बैठक में नवनियुक्त गेस्ट फैकल्टीज के मानदेय भुगतान के लिए अपेक्षित राशि पर विचार किया जायेगा.
नैक एक्रिडेशन की तैयारी की भी समीक्षा : वित्त सलाहकारों एवं वित्त अधिकारियों की इस समीक्षा बैठक में ही नैक एक्रिडेशन की तैयारी की भी समीक्षा होगी. निरीक्षण के दौरान विभिन्न महाविद्यालयों में पायी गयी अनियमितता के निराकरण या उनके विरुद्ध हुई कार्रवाइयों पर भी बात होगी. जेम के जरिये होनेवाली खरीदारी, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन-सत्यापन, आरटीजीएस के जरिये वेतन भुगतान आदि बिंदुओं पर भी चर्चा होगी.
विश्वविद्यालयों में वित्त अधिकारियों के लिए पात्रता शर्तों के फिर से निर्धारण की कवायद तेज हो गयी है. उनके कार्यकाल निर्धारण के लिए तीन कुलपतियों की उच्च स्तरीय समिति गठित करने का आदेश राज्यपाल/कुलाधिपति लालजी टंडन ने जारी किया है.
इसमें पटना विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रासबिहारी सिंह, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रो एसके सिंह तथा पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के कुलपति प्रो गुलाबचंद राम जायसवाल को शामिल किया गया है. समिति को एक पखवारे के अंदर रिपोर्ट देनी है.

Next Article

Exit mobile version