पटना : पूर्व मंत्री बसंत सिंह का निधन, राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार

राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं ने जताया शोक पटना : पूर्व मंत्री बसंत सिंह का शनिवार को निधन हो गया. देर रात उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. राज्यपाल लाल जी टंडन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य नेताओं ने पूर्व मंत्री बसंत सिंह के निधन पर शनिवार को शोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2019 5:14 AM
राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित अन्य नेताओं ने जताया शोक
पटना : पूर्व मंत्री बसंत सिंह का शनिवार को निधन हो गया. देर रात उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. राज्यपाल लाल जी टंडन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य नेताओं ने पूर्व मंत्री बसंत सिंह के निधन पर शनिवार को शोक जताया है.
राज्यपाल ने कहा है कि बसंत सिंह के निधन से सामाजिक-राजनीतिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बसंत सिंह का राजनीतिक क्षेत्र में अहम योगदान था. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.
उनके निधन पर शोक जताने वालों में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, वृशिण पटेल, डॉ संतोष कुमार सुमन, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री व विधायक तेजप्रताप यादव, सांसद डा. मीसा भारती, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचन्द्र पूर्वे, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, डा. तनवीर हसन, प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता शामिल हैं.
कई दिनों से चल रहा था इलाज : बता दें कि राज्य के पूर्व मंत्री बसंत सिंह का शनिवार को निधन हो गया. वे जनता दल और राष्ट्रीय जनता दल से 1985 से 1995 तक विधायक रहे. 1995 से 2000 तक वे भवन निर्माण मंत्री भी रहे. वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज पटना के अस्पताल में चल रहा था .

Next Article

Exit mobile version