Loading election data...

पटना : आरा-रांची के बीच चलेगी ट्रेन, मार्च से पहले हरी झंडी

पटना : बड़ी संख्या में आरा जिले के लोग रांची व आसपास के शहरों में रहते हैं, लेकिन इन लोगों को रांची से आने-जाने के लिए पटना या फिर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर आना-जाना पड़ रहा था. इस परेशानी को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल प्रशासन ने आरा-रांची के बीच एक्सप्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2019 5:40 AM
पटना : बड़ी संख्या में आरा जिले के लोग रांची व आसपास के शहरों में रहते हैं, लेकिन इन लोगों को रांची से आने-जाने के लिए पटना या फिर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर आना-जाना पड़ रहा था. इस परेशानी को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल प्रशासन ने आरा-रांची के बीच एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
संभावना है कि इसे 14 जनवरी से 31 मार्च के बीच आरा स्टेशन से रांची के लिए रवाना किया जाये. ट्रेन का उद्घाटन स्थानीय सांसद आरके सिंह करेंगे.
सासाराम के रास्ते चलेगी ट्रेन : आरा-रांची के बीच चलने वाली ट्रेन सासाराम के रास्ते आयेगी व जायेगी. रेलवे बोर्ड ट्रेन नंबर, टाइम-टेबल और ठहराव को लेकर विमर्श कर रही है और शीघ्र ही निर्णय लेकर इस ट्रेन की घोषणा कर दी जायेगी. रेलवे अधिकारी ने बताया कि लंबे समय से आरा के लोगों की मांग थी कि आरा-रांची के बीच ट्रेन चलायी जाये. रेलवे ने आरा-सासाराम-रांची के बीच एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की
पटना : 14 जनवरी से सदीसोपुर स्टेशन पर सासाराम-पटना सवारी गाड़ी एवं बिहटा स्टेशन पर पटना-कोटा एक्सप्रेस का ठहराव किये जाने पर केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राम कृपाल यादव एवं रेल मंत्री पीयूष गोयल का बिहार दैनिक यात्री संघ ने आभार जताया है.
साथ ही यात्री संघ ने मांग की है कि दानापुर रेलवे स्टेशन पर भी काशी-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस एवं हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस का ठहराव दिया जाये.

Next Article

Exit mobile version