पटना : मार्च तक पीएमजीएसवाइ से जुड़ जायेंगे सभी गांव
पटना : मार्च तक पीएमजीएसवाइ से राज्य के सभी गांवों को जोड़ दिया जायेगा. राज्य की सभी बसावट मार्च 2020 तक पक्की सड़कों से जुड़ जायेगी. शनिवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य में चल रही योजनाओं की समीक्षा की. बैठक के बाद […]
पटना : मार्च तक पीएमजीएसवाइ से राज्य के सभी गांवों को जोड़ दिया जायेगा. राज्य की सभी बसावट मार्च 2020 तक पक्की सड़कों से जुड़ जायेगी. शनिवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य में चल रही योजनाओं की समीक्षा की.
बैठक के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि मार्च कर राज्य में पीएमजीएसवाइ का दूसरा चरण शुरू हो जायेगा. इसकी तैयारी चल रही है. सर्वे का काम भी अंतिम चरण में है. उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में बिहार में ग्रामीण सड़कों के निर्माण में काफी काम हुआ है. केंद्र ने पूरा पैसा दिया है. 2020 तक राज्य को कोई भी बसावट बिना सड़क का नहीं होगा. 2000 से 2014 तक पीएमजीएसवाइ में राज्य में 28500 किलोमीटर सड़क का निर्माण हुआ, जबकि 2014 से अब तक 20500 किमी सड़क का निर्माण हुआ.
बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव विनय कुमार, ग्रामीण विकास मंत्रालय के निदेशक तकनीकी बीसी प्रधान, अभियंता प्रमुख सुभाष चंद्र मौजूद थे. विनय कुमार ने विस्तार से राज्य में चल रही योजनाओं की जानकारी दी.
बिहार मॉडल को सभी राज्य अपनाएं : रामकृपाल
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की तारीफ करते हुए कहा है कि देश के अन्य राज्य भी इस मॉडल को अपनाएं. जिन गरीबों को मकान बनाने के लिए जमीन नहीं है , सरकार जमीन खरीद के लिए भी 60 हजार देगी. मकान निर्माण को 1.20 लाख मिलेगा. उन्होंने बताया कि उन्होंने सभी राज्यों को पत्र लिख कर बिहार मॉडल को अपने यहां अपनाने की सलाह दी है.