सुशील मोदी का ट्वीट, कहा- लालू के दोनों उत्तराधिकारी भीतर-भीतर लड़ रहे है वर्चस्व की लड़ाई, लेकिन…

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्रीएवंभाजपा के वरिष्ठ नेता सुशीलमोदीनेआज ट्वीट कर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादवकेदोनों बेटों तेज प्रताप यादव एवं तेजस्वी यादवपरजमकरनिशाना साधा है. सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है, बिहार में एक परिवारवादी राजनीतिक पार्टी के दो उत्तराधिकारी भीतर-भीतर वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. महीनों तक उनमें संवाद नहीं होता, वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2019 10:48 PM

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्रीएवंभाजपा के वरिष्ठ नेता सुशीलमोदीनेआज ट्वीट कर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादवकेदोनों बेटों तेज प्रताप यादव एवं तेजस्वी यादवपरजमकरनिशाना साधा है. सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है, बिहार में एक परिवारवादी राजनीतिक पार्टी के दो उत्तराधिकारी भीतर-भीतर वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. महीनों तक उनमें संवाद नहीं होता, वे एक आवास में रहते भी नहीं, लेकिन जब मिलते हैं, तब कैमरे में चेहरा डालकर मिलाप की फोटो खिंचाते और प्रचारित करते हैं. उन्होंने कहा, गरीबों धोखा देने के लिए फोटो सेशन कराया जाने लगा है.

वहीं, एक अन्य ट्वीट में सुशील मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में छह बड़ी सिंचाई परियोजनाओं का शिलान्यास किया और घोषणा की कि कांग्रेस शासनकाल के दौरान उपेक्षित या बंद पड़ी देशभर की 99 सिंचाई परियोजनाओं को पूरा कर किसानों की आय बढ़ायी जायेगी. पलामू की मंडल परियोजना से बिहार की 1.07 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी और इसका लाभ औरंगाबाद, अरवल गया और जहानाबाद जिलों के किसानों को मिलेगा. कांग्रेस ने सिंचाई योजनाओं को लटका कर किसानों को कर्ज में डुबाया और कर्ज माफी का लालीपाप दिखाकर उनके वोट झटक लिए.

Next Article

Exit mobile version