कार ने हवलदार व पूर्व सैनिक को धक्का मारा

पटना : एयरपोर्ट थाने के वेटनरी कॉलेज कैंपस के समीप तीव्र गति से आ रही एक इंडिगो कार ने पहले पटना जिला बल के हवलदार विश्वनाथ प्रसाद (53) को धक्का मारा और भागने के चक्कर में एक स्कू टी में पीछे से टक्कर मार दी. इसमें स्कूटी पर सवार पूर्व सैनिक चंद्र बहादुर कार्की (52) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2014 3:56 AM

पटना : एयरपोर्ट थाने के वेटनरी कॉलेज कैंपस के समीप तीव्र गति से आ रही एक इंडिगो कार ने पहले पटना जिला बल के हवलदार विश्वनाथ प्रसाद (53) को धक्का मारा और भागने के चक्कर में एक स्कू टी में पीछे से टक्कर मार दी. इसमें स्कूटी पर सवार पूर्व सैनिक चंद्र बहादुर कार्की (52) घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया है, जहां विश्वनाथ प्रसाद की हालत काफी गंभीर बनी हुई है.

वहीं चंद्र बहादुर कार्की का दायां पैर टूट गया है और सिर में चोटें आयी हैं. घटना को अंजाम देने के बाद इंडिगो कार लेकर चालक फरार होने में सफल रहा. लेकिन, उस कार का नंबर स्थानीय लोगों ने नोट कर लिया था. पुलिस उस नंबर के आधार पर डीटीओ कार्यालय से कार के मालिक की खोजबीन करेगी.

एक तीव्र गति से इंडिगो कार बीएमपी की ओर से वेटनरी कॉलेज परिसर की ओर आ रही थी. हवलदार विश्वनाथ प्रसाद पैदल ही उसी दिशा से जा रहे थे. वहीं पूर्व सैनिक चंद्र बहादुर कार्की स्कूटी से वेटनरी कॉलेज परिसर जा रहे थे. इसी बीच इंडिगो ने पहले विश्वनाथ प्रसाद को धक्का मार दिया. कारचालक भागने के क्रम में स्कूटी में भी टक्कर मार दी. स्कूटी सवार चंद्र बहादुर नीचे गिर पड़े. पूर्व सैनिक मूल रूप से नेपाल के निवासी हैं और 16 जून को बीएमपी में जवान के पद पर कार्यरत बेटा रमेश से मिलने आये थे.

Next Article

Exit mobile version