पालीगंज बाजार बंद कर की नारेबाजी

रंगदारी नहीं देने पर आलू व्यवसायी को गोली मारने का मामला पालीगंज : 30 दिसंबर को पांच लाख रंगदारी नहीं देने से नाराज अपराधियों ने आलू व्यवसायी अशोक गुप्ता को गोली मार दी थी. जख्मी व्यवसायी का इलाज पटना के अस्पताल में चल रहा है. इस मामले को लेकर रविवार को व्यवसायियों ने पालीगंज बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2019 9:48 AM
रंगदारी नहीं देने पर आलू व्यवसायी को गोली मारने का मामला
पालीगंज : 30 दिसंबर को पांच लाख रंगदारी नहीं देने से नाराज अपराधियों ने आलू व्यवसायी अशोक गुप्ता को गोली मार दी थी. जख्मी व्यवसायी का इलाज पटना के अस्पताल में चल रहा है.
इस मामले को लेकर रविवार को व्यवसायियों ने पालीगंज बाजार को बंद रखा. मेडिकल एवं केमिस्ट यूनियन भी बंद के समर्थन में अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं. साथ ही वह भी सड़क पर उतर आये. वहीं, भाकपा माले भी बंद में शामिल रही.‌
व्यावसायियों के आह्वान पर बंदी में बड़ी तादाद में दुकानदार सड़क पर उतरे और पूरे बाजार में भ्रमण करते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके पूर्व सभी ने स्थानीय शिव मंदिर से निकल कर पूरे बाजार में भ्रमण किया. इस दौरान डीएसपी मनोज कुमार पांडे ने बंद करा रहे लोगों से दुकान बंद नहीं करने का आग्रह किया एवं लोगों को समझाते -बुझाते रहे. व्यवसायियों से कहा कि आप लोग प्रशासन का सहयोग करें हम अपराधियों को सजा दिलायेंगे. डीएसपी ने लोगों को बताया कि इस केस में कोई भी स्थानीय या पीड़ित या उसके परिजन कुछ भी बताने से इन्कार कर रहे हैं.
अगर आप लोग सहयोग करें, तो अपराधी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिए जायेंगे. उनके बार-बार दुकान खोलने के आग्रह को व्यवसायियों ने नकार दिया. पुनः बाजार बंद कराने निकल पड़े .उनके साथ भाकपा माले के कार्यकर्ता भी मो अनवर के नेतृत्व में साथ रहे. वहीं, दूसरी ओर मेडिकल एवं केमिस्ट यूनियन के अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में दवा दुकानदारों ने पूरे बाजार में भ्रमण कर अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग की .
साथ ही बंद करा रहे लोगों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 10 जनवरी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 11 जनवरी से अनिश्चितकाल के लिए पालीगंज बाजार बंद रहेगा. वहीं, दूसरी ओर, पुलिस ने शक के आधार पर कई व्यक्तियों को पूछताछ के लिए थाने लाया है. वहीं सूत्रों की मानें तो इस मामले में पटना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. कभी भी इस मामले का खुलासा कर सकती है. वहीं, डीएसपी मनोज कुमार पांडे गिरफ्तारी से इन्कार कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version