19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सड़कों के लिए तीन करोड़ मंजूर

सिख तीर्थ स्थलों के आसपास की सड़कों की होगी मरम्मत पटना : बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा है कि गुरु पर्व के अवसर पर पटना साहिब में सिख तीर्थ स्थलों के आसपास की सड़कों को चकाचक करने के लिए विभाग ने तीन करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. उन्होंने रविवार […]

सिख तीर्थ स्थलों के आसपास की सड़कों की होगी मरम्मत
पटना : बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा है कि गुरु पर्व के अवसर पर पटना साहिब में सिख तीर्थ स्थलों के आसपास की सड़कों को चकाचक करने के लिए विभाग ने तीन करोड़ रुपये की मंजूरी दी है.
उन्होंने रविवार को कहा कि गुरु गोविंद सिंह के 352वें प्रकाश उत्सव में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पथ निर्माण विभाग के अधिकारी और कर्मी मुस्तैदी से जुटे हैं. नंद किशोर यादव ने कहा कि सड़कों के डिवाइडर और आरओबी की आकर्षक पेंटिंग का काम अंतिम चरण में है. तख्त हरिमंदिर और अन्य दर्शनीय सिख तीर्थ स्थलों की ओर जाने वाली सड़कों का विकास कार्य लगभग पूरा हो चुका है. बाहर से आने वाले यात्रियों के वाहनों के पड़ाव में सुविधा के लिए गांधी सरोवर के आसपास की सड़कों की मरम्मत का काम भी हो चुका है.
जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा, पटना जंक्शन और पटना साहिब रेलवे स्टेशन से तख्त साहेब को जाने वाली सड़क पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि प्रकाश पर्व पर
यहां आने वाले श्रद्धालुओं के मन में विकसित बिहार की भावना पहले से ही भरी है. लगातार हो रहे कार्यों से यह भावना और भी गहरी
बनती जा रही है. उन्होंने कहा कि तख्त हरिमंदिर के अलावा गुरुद्वारा बाललीला, गुरू का बाग, गुरुद्वारा गायघाट आदि ऐतिहासिक स्थलों के आसपास की सड़कों की मरम्मत हो चुकी है.
पटना. सिख श्रद्धालुओं की सुविधा को प्रकाश पर्व पर 15 नि:शुल्क बसें बीएसआरटीसी चलायेगी. 9 से 14 जनवरी तक इसे दर्शनार्थियों की सुविधा के अनुरूप लगातार चलाया जायेगा. टेंट सिटी के पास स्थित मंगल तालाब पार्किंग से इन बसों का परिचालन शुरू होगा. चार-चार बस हांडी साहब गुरुद्वारा और पटना साहिब स्टेशन के लिए चलेगी जबकि दो-दो बस गायघाट और गुरु का बाग के लिए चलेगी. दो पटना एयरपोर्ट पर और एक पाटलिपुत्रा स्टेशन पर खड़ी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें