profilePicture

पटना : क्रेन का किराया नहीं चुकाने से बंद पड़ी टोईंग

पटना : अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान पटना ट्रैफिक पुलिस ने गैर पार्किंग क्षेत्र में खड़े या सड़क पर पार्क किये गये वाहनों को क्रेन से उठाने का अभियान शुरू किया था. लेकिन क्रेन का किराया नहीं चुकाने से दो महीनों से यह अभियान बंद पड़ा है. इससे सड़क पर लोग धड़ल्ले से वाहन पार्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2019 9:51 AM
पटना : अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान पटना ट्रैफिक पुलिस ने गैर पार्किंग क्षेत्र में खड़े या सड़क पर पार्क किये गये वाहनों को क्रेन से उठाने का अभियान शुरू किया था. लेकिन क्रेन का किराया नहीं चुकाने से दो महीनों से यह अभियान बंद पड़ा है. इससे सड़क पर लोग धड़ल्ले से वाहन पार्क करने लगे हैं और जाम की समस्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है.
पांच क्रेन ली गयी थी किराये पर
गैर पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों को उठाने के काम में 10 क्रेन लगायी गयी थी. इनमें पांच आसपास के जिलों और अनुमंडलों से मंगवाये गये थे जबकि पांच किराया पर लिये गये थे. आसपास से आये क्रेन अतिक्रमण हटाओ अभियान बंद होने के बाद अपने अपने कार्यस्थलों पर वापस लौट गये. किराया पर लिये गये 5 क्रेनों के किराया का भुगतान नहीं हुआ जिसकी वजह से उन्होंने भी सेवा देनी बंद कर दी और टोईंग बंद करनी पड़ी.
नयी क्रेन खरीद का प्रस्ताव भी अटका
पटना ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन की कमी से हो रहे समस्या के स्थायी समाधान के लिए 10 नये क्रेन खरीदने का प्रस्ताव भी भेजा है. लेकिन पिछले चार-पांच महीने से यह प्रस्ताव मुख्यालय स्तर पर अटका है.
बोले अधिकारी
जो सीमित संसाधन हैं, उसी से काम चला रहे हैं. केन की कमी से समस्या हो रही है. बिल भुगतान नहीं होने की वजह से किराये पर लिए गये क्रेन ने काम करना बंद कर दिया है. स्थायी निदान के लिए मुख्यालय को नयी क्रेन खरीदने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है.
अजय कुमार पांडे, ट्रैफिक एसपी.

Next Article

Exit mobile version