पटना : नालंदा के दो अपराधियों कोरामकृष्णा नगर पुलिस ने इलाके के घाना कॉलोनी से पकड़ लिया. पकड़े गये अपराधियों में शिवम कुमार शर्मा व करण कुमार शामिल हैं.
ये दोनों वैशाली जिले के रहने वाले हैं. इन दोनों के पास से एक पिस्टल, एक देसी पिस्तौल व पांच कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस को पिस्टल में गोली मिली है जो मिस फायर है. उससे यह अंदाजा लगा रही है कि इसने किसी की हत्या करने की नीयत से फायरिंग की थी. लेकिन, गोली मिस फायर कर गयी. अभी तक की पूछताछ में इन लोगों ने पुलिस को यह जानकारी दी है कि इन्होंने बहादुरपुर में एक व्यवसायी से रंगदारी मांगी थी.
लेकिन, नहीं मिलने के कारण उस व्यवसायी की हत्या करने की याेजना बना रखी थी. पुलिस के अनुसार ये दोनों वैशाली, पटना व नालंदा जिले में हुए कई आपराधिक वारदातों को अंजाम देने में शामिल रहे हैं. बहादुरपुर में दुकानदार पर फायरिंग, हत्या जैसी घटनाओं को पूर्व में अंजाम दे चुके है. पटना व नालंदा की पुलिस दोनों को काफी समय से खोज रही थी. इसी बीच यह जानकारी मिली कि दोनों सैदपुर इलाके में किसी मकान में छिप कर रह रहे हैं.
लेकिन, वहां छापेमारी करने पर पुलिस को सफलता नहीं मिली. क्योंकि, दोनों ने रामकृष्णा नगर इलाके के घाना कॉलोनी में किराये का कमरा ले लिया था और वहां रह रहे थे. सिटी एसपी पूर्वी राजेंद्र सिंह भील ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की और बताया कि गिरोह में एक दर्जन से अधिक सदस्य शामिल हैं. गिरोह का सरगना शिवम कुमार है. यह गिरोह पटना, नालंदा व वैशाली जिले में लूट व हत्या के कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है.