तेजस्वी यादव ने साधा मुख्यमंत्री पर निशाना, जदयू ने दिया करारा जवाब, कहा…

पटना : जदयू ने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए विरोधियों को धैर्य रखने की सलाह दी है. साथ ही कहा है कि महज आईना दिखाने पर ही इतनी ज्यादा तकलीफ हो गयी. मालूम हो कि सोमवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर जदयू प्रवक्ता को निशाने पर लेते हुए मुख्यमंत्री पर निशाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2019 12:22 PM

पटना : जदयू ने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए विरोधियों को धैर्य रखने की सलाह दी है. साथ ही कहा है कि महज आईना दिखाने पर ही इतनी ज्यादा तकलीफ हो गयी. मालूम हो कि सोमवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर जदयू प्रवक्ता को निशाने पर लेते हुए मुख्यमंत्री पर निशाना साधा. इसके बाद जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने ट्वीट करते हुए करारा जवाब दिया है.

जानकारी के मुताबिक, राजद नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया. उन्होंने प्रवक्ता को नियोजित मजबूर कर्मचारी बताया है. साथ ही आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री आवास से सिखाया जाता है कि कब, किसे, कितनी मात्रा में और किस लहजे में गाली देनी है.

इसके बाद जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने ट्वीट करते हुए करारा जवाब दिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि कुछ लोगों को आईना जरूर देखना चाहिए. वर्ष 2017 के नवरात्र में जब अपनी मां को ‘दुर्गा’ बताकर मुझे ‘महिषासुर’ कह वध करने की बात कही थी, वे आज ज्यादा परेशान हो रहे हैं. उससमय वह बयान मर्यादित लगा था. आज आईना दिखाया, तो धमकी देते घूम रहे हैं. साथ ही उन्होंने धैर्य रखने की भी सलाह दी है.

नीरज कुमार ने शायराना अंदाज में एक अन्य ट्वीट में कहा है कि ”हर रात मनती है, उनकी दीवाली की तरह, मैंने एक दीप जलाए, तो वे बुरा मान गए.” उन्होंने लिखा है कि ”आप तो देश के पीएम महोदय से लेकर राज्य के सीएम महोदय तक को नहीं छोड़ते, मैंने तो सिर्फ आईना दिखाया और आपको तकलीफ हो गयी..??

Next Article

Exit mobile version