पटना : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केंद्र सरकार के साथ ही नीतीश सरकार पर हमला बोला है. राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा से समझौता नहीं करने पर आप भ्रष्टाचारी हो जाते है और भाजपा से हाथ मिलाने पर आज राजा हरिश्चंद्र बन जाते है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में सृजन के साथ ही कई अन्य घोटाले हुए है. हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा से कहते रहे है कि हम भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करने वाले है.
पटना में पत्रकारों से बातचीत में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उक्त बातें कहीं. तेजस्वी यादव ने आज लोक संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर दिये गये बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि सीएम आज भ्रष्टाचार से जुड़े सवालों से बचते नजरआ रहे थे. तेजस्वी नेसवालकरते हुए कहा,हम जानना चाहते है कि सृजन घोटाले में उनकी क्या भूमिका रही है. उन्होंने हमला तेज करते हुए आगे कहा, संघ मुक्त भारत की बात करने वाले नीतीश कुमार आज संघ युक्त भारत बनाने का काम कर रहे है. भाजपा पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए दोबारा सत्ता में वापस नहीं लौटने वाली है.उन्होंने कहा, अगर नीतीशकुमारदोबारा से एनडीएमेंशामिल नहीं होते तो उनपर भीमुकदमाकर दिया गया होता.