पटना : जनाधार खोने के डर से नर्वस हो गये हैं सीएम : तेजस्वी यादव
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जनाधार खोने के डर से सीएम नीतीश कुमार नर्वस हो गये हैं. उन्होंने महागठबंधन के बारे में जिस तरह की बातें कही हैं, इसके लिए उनको माफी मांगनी चाहिए. यह पिछड़े समाज का अपमान है. तेजस्वी ने […]
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जनाधार खोने के डर से सीएम नीतीश कुमार नर्वस हो गये हैं. उन्होंने महागठबंधन के बारे में जिस तरह की बातें कही हैं, इसके लिए उनको माफी मांगनी चाहिए. यह पिछड़े समाज का अपमान है.
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करने की बात करते हैं, जबकि उनके कार्यकाल में 36 घोटाले हो चुके हैं. चुनाव के समय ही मेगा प्रोजेक्ट का टेंडर क्यों होता है. वे सोमवार को अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार घबराए हुए दिख रहे हैं.
भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करने की बात मुख्यमंत्री करते हैं, लेकिन सबसे अधिक घोटाला इन्हीं के राज में हुआ है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि मुख्यमंत्री को यह जवाब देना चाहिए कि वे लालू प्रसाद से क्यों मिले. किन कारणों से भाजपा से अलग हुए और किन कारणों से फिर एक हुए. उन्होंने कहा कि भाजपा से हाथ मिलाने पर आप राजा हरश्चिंद्र हो जाते हैं और नहीं मिलाने पर भ्रष्टाचारी. नीतीश कुमार कुर्सी के लोभी हैं.