आज से दो दिनों तक बाधित रहेंगी कई सेवाएं, रिजर्व बैंक से नहीं भेजे जा सकेंगे कैश, SBI छोड़ अन्य बैंकों में लटके रहेंगे ताले

ट्रेड यूनियनों की दो दिवसीय हड़ताल. निकालेंगे जुलूस, जाम करेंगे डाकबंगला चौराहा हड़ताल के समर्थन में श्रमिक संगठनों ने निकाला जुलूस पटना : ट्रेड यूनियनों और वाम दलों ने प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. ट्रेड यूनियनों ने आठ जनवरी को हड़ताल का एलान किया है. नौ जनवरी को वाम दलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2019 8:04 AM
ट्रेड यूनियनों की दो दिवसीय हड़ताल. निकालेंगे जुलूस, जाम करेंगे डाकबंगला चौराहा
हड़ताल के समर्थन में श्रमिक संगठनों ने निकाला जुलूस
पटना : ट्रेड यूनियनों और वाम दलों ने प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. ट्रेड यूनियनों ने आठ जनवरी को हड़ताल का एलान किया है. नौ जनवरी को वाम दलों ने बिहार बंद का एलान किया है. इसमें ट्रेड यूनियनों के साथ ही राजनीतिक दलों का भी साथ मिलेगा. इन आंदोलनों की तैयारियों में वाम दलों के साथ ही ट्रेड यूनियन व संबद्ध संगठन प्रचार में सोमवार को जुटे रहे. संगठनों ने दावा किया कि मंगलवार को सुबह पटना रेलवे स्टेशन से डाकबंगला चौराहे तक जुलूस निकाला जायेगा.
इसके बाद डाक बंगला चौराहे पर यातायात रोका जायेगा. सीटू के प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड दीपक भट्टाचार्य ने बताया कि आठ और नौ जनवरी को केंद्रीय ट्रेड यूनियन संगठनों की ओर से हड़ताल का आह्वान किया गया है. सीटू, एटक, एक्टू, एआइयूटीयूसी, टीयूसीसी एचएमएस, इंटक की ओर से व्यापक प्रचार अभियान जारी रहा. दूसरी ओर, राजधानी में कंकड़बाग, टेंपो स्टैंड, हनुमान नगर, चित्रगुप्त नगर, राजेंद्र नगर आदि इलाकों में प्रचार अभियान चलाया गया. शहरी गरीब मोर्चा ने नौ जनवरी के बिहार बंद को समर्थन दिया है. इनौस के बिहार राज्य सचिव नवीन कुमार के नेतृत्व में विभिन्न बैंकों का दौरा किया गया. टेंपो यूनियन के नेता मुर्तजा अली व नवीन मिश्रा ने कहा कि आंदोलन को यूनियन का समर्थन प्राप्त है. बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ, अखिल भारतीय किसान महासभा व भारत का छात्र फेडरेशन ने भी आंदोलन का समर्थन किया है.
ये हैं मांगें
असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों को न्यूनतम मानदेय ‍Rs 18 हजार मिले.
नरेंद्र मोदी दो करोड़ युवाओं को नौकरी का वादा पूरा करें.
स्वामीनाथन कृषि आयोग की अनुशंसा को लागू किया जाये.
श्रमिका का डेमोक्रेटिक राइट बहाल किया जाये.
पटना : केंद्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर केंद्र सरकार की श्रम विरोधी, किसान विरोधी और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आठ और 9 जनवरी को आयोजित देशव्यापी हड़ताल की पूर्व संध्या पर उसके समर्थन में विभिन्न श्रमिक और कर्मचारी संगठनों के सदस्यों ने आकाशवाणी के पास मशाल जुलूस निकाला.
इसमें 300 से अधिक कर्मचारी ने भाग लिया. महिला कर्मचारियों की संख्या भी अच्छी रही. जुलूस में शामिल कर्मचारियों ने मोदी सरकार के विरोधी नारे लगाये. यह जुलूस बुद्धा स्मृति पार्क के पास समाप्त हुआ. जुलूस का नेतृत्व बैंक इम्प्लाइज फेडरेशन के महासचिव जेपी दीक्षित, मंजुल कुमार दास, श्रीकांत मिश्र आदि ने किया . इसके अलावा ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया ट्रेड यूनियन तथा बिहार जेनरल मजदूर यूनियन के नेतृत्व में मजदूरों का एक जुलूस गांधी मैदान स्थित भगत चौक से भी जुलूस निकाला गया. जुलूस में यूनियन के महासचिव अरविंद सिन्हा, अशोक कुमार बैठा, सतीश कुमार आदि शामिल थे.
स्टेट बैंक छोड़ अन्य सार्वजनिक और ग्रामीण बैंकों में लटके रहेंगे ताले
पटना : आॅल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर केंद्रीय श्रम संगठनों की मांगों के समर्थन में तथा बैंक उद्योग की रक्षा के लिए सूबे के 25 हजार से अधिक बैंककर्मी 8 और 9 जनवरी की दो दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे. इस हड़ताल में सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों, संगठित निजी बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों तथा सहकारी क्षेत्र की बैंकों के कर्मचारी भाग लेंगे. लेकिन इस दो दिवसीय हड़ताल में स्टेट बैंक के कर्मचारी शामिल नहीं होंगे.
25 हजार से अधिक बैंक कर्मी रहेंगे हड़ताल पर हड़ताल से रिजर्व बैंक का भी कामकाज रहेगा प्रभावित
एटीएम को फुल करने का दावा
इस बीच हड़ताल को लेकर बैंक प्रबंधन ने देर शाम तक अपने- अपने एटीएम को फुल करने का दावा किया है. हड़ताल से स्टेट बैंक पर अधिक दबाव होगा. इसे लेकर बैंक ने विशेष तैयारी कर रखी है.
केंद्र सरकार के कार्यालय में भी ताले
केंद्रीय कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सी डी सिंह ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल में केंद्रीय कार्यालय में ताले लटके रहेंगे.
बीमा कार्यालय भी रहेंगे बंद
बीमा कर्मचारी हड़ताल में शामिल होंगे. इस कारण बीमा से संबंधित कामकाज दो दिन पूरी तरह ठप रहेगा. इस बात की जानकारी इंश्योरेंस इम्प्लाइज एसोसिएशन के महासचिव अोम प्रकाश और सदस्य एके दूबे ने दी.
रिजर्व बैंक से नहीं भेजे जा सकेंगे कैश
हड़ताल के पहले दिन यानी आठ जनवरी को हड़ताल में रिजर्व बैंक के 300 कर्मचारी भी शामिल होंगे. रिजर्व बैंक वर्कर्स यूनियन के सचिव हरेराम और रिजर्व बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन के सचिव कपिल देव कुमार ने बताया कि इस कारण बैंकों कैश भेजने का काम नहीं होगा.
परीक्षार्थियों को नहीं होगी परेशानी : कुणाल
भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने बताया कि नौ जनवरी को वाम दलों की ओर से बिहार बंद का ऐलान किया गया है. इसी दिन आइआइटी और एनआइटी की परीक्षा भी है. इसको ध्यान में रखते हुए संगठन ने तय किया है कि किसी भी परीक्षार्थी को बंद के दौरान परेशान नहीं किया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में सरकार से गुजारिश की गयी थी कि परीक्षा की तिथि में बदलाव करे. चूंकि सितंबर में ही बिहार बंद का निर्णय लिया जा चुका था. इसलिए संगठन इसको नहीं बदल सकता था. परंतु सरकार ने भी तिथि नहीं बदली. नौ जनवरी को होने वाली हड़ताल के दौरान परीक्षार्थियों को कोई बाधा नहीं पहुंचेगा.

Next Article

Exit mobile version