33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

फुलवारीशरीफ : यूनुस लोहिया सुपुर्द-ए-खाक

रविवार की देर रात फुलवारी स्थित आवास पर हुआ था इंतकाल फुलवारीशरीफ : लोहिया टोपी पहने और हाथ में छड़ी लिये अशोक राजपथ की गलियों में घूमने वाले समाजवादी नेताओं के कदम- दर- कदम मिलाकर उनके आंदोलन में सहयोगी रहे राजद के पूर्व विधान पार्षद यूनुस लोहिया की याद अब स्मृति शेष बनकर रह गयी […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

रविवार की देर रात फुलवारी स्थित आवास पर हुआ था इंतकाल
फुलवारीशरीफ : लोहिया टोपी पहने और हाथ में छड़ी लिये अशोक राजपथ की गलियों में घूमने वाले समाजवादी नेताओं के कदम- दर- कदम मिलाकर उनके आंदोलन में सहयोगी रहे राजद के पूर्व विधान पार्षद यूनुस लोहिया की याद अब स्मृति शेष बनकर रह गयी है.समाजवादी नेताओं की विचारधारा को आज के राजनीति में भी प्रचारित करते रहने और मुफलिसी में भी कभी किसी के पास किसी पद की चाहत लिये नहीं गये यूनुस लोहिया समाजवादी नेताओं की अमिट छाप को अपने पूरे जीवनकाल में संजोये रखा. यूनुस लोहिया उस वक्त चर्चा में आये थे जब अचानक उन्हें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने विधान परिषद में भेजा था.
वे ऐसे स्वाभिमानी स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्हाेंने आजीवन स्वतंत्रा सेनानी का पेंशन नहीं लिया. 1974 के अंदोलन मे भी यूनुस लोहिया ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया. वे मूल रूप से नालंदा के इस्लामपुर थाने के जमुआवां गांव के रहने थे. सोमवार को हजारों लोगों ने नम आंखों से पूर्व विधान पार्षद प्रसिद्ध समाजवादी नेता युनूस लोहिया को हाजी हरमैन कब्रिस्तान में सुपर्द- ए- खाक कर दिया गया.
रविवार देर रात 92 वर्षीय यूनुस लोहिया का फुलवारीशरीफ स्थित नयू मिल्लत काॅलनी आवास पर इंतकाल हो गया था. वे दो माह से बीमार थे . उनके निधन पर विधायक श्याम रजक, नगर सभापति मो आफताब आलम , इमारत- ए- शारिया के नाजिम मौलाना अनिसुर्रहमान कासमी , नायब नाजिम मौलाना शिबली अलकासमी व गुलाम गौस ने शोक जताया है.
िवधान परिषद में दी गयी श्रद्धांजलि : पटना . यूनुस लोहिया का पार्थिव शरीर सोमवार को बिहार विधान परिषद के प्रांगण में लाया गया. वहां कार्यकारी सभापति हारुण रशीद ने उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
उनके पार्थिव शरीर पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे व पूर्व विधान परिषद रूदल राय व परिषद के कार्यकारी सचिव कौशल किशोर ने श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव, सांसद डाॅ मीसा भारती, जगदानंद सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह आदि ने शोक जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels