फतुहा : किराना दुकान से नकदी समेत लाखों की चोरी
फतुहा : शहर के रेलवे गुमटी पार छोटी लाइन बाजार स्थित किराना दुकान की खपरैल छत को रविवार की रात्रि चोरों ने दुकान से नकदी समेत लाखों रुपये के किराना सामान की चोरी कर ली. किराना दुकान मालिक मुन्ना कुमार को इस बात की जानकारी तब मिली जब लोगों ने दुकान की खपरैल की छत […]
फतुहा : शहर के रेलवे गुमटी पार छोटी लाइन बाजार स्थित किराना दुकान की खपरैल छत को रविवार की रात्रि चोरों ने दुकान से नकदी समेत लाखों रुपये के किराना सामान की चोरी कर ली. किराना दुकान मालिक मुन्ना कुमार को इस बात की जानकारी तब मिली जब लोगों ने दुकान की खपरैल की छत खुली देख फोन से सूचना दी.
दुकान मालिक की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया व दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जिसमें दुकान के अंदर घुसे एक चोर की तस्वीर सहित चोरी की वारदात की फोटो सीसीटीवी कैैमरे में कैद हो गयी है. पुलिस के अनुसार कैमरे मेें कैद चोर की पहचान की जा रही है. दुकान मालिक मुन्ना कुमार के अनुसार चोरों ने पहले खपरैल छत की सीलिंग खोली व अंदर घुस गये.
चोरों ने दुकान में रखी करीब 95 हजार रुपये नकदी के साथ-साथ दस टीन सरसों का तेल चोरी कर लिया. इतना ही नहीं चोरों ने इस दुकान से सटे राजन कुमार के आलू गद्दी से भी करीब आठ हजार रुपये के सिक्के की चोरी कर ली.