पटना : सूबे के आठ शहरों में 20 केंद्रों पर आज से जेइइ मेन परीक्षा
पटना : जेइइ मेन की ऑनलाइन परीक्षा मंगलवार से आयोजित होगी. इसके लिए सूबे में 20 सेंटर बनाये गये हैं. पटना में 11 सेंटर बनाये गये हैं. पटना के अलावा सात अन्य शहरों में भी सेंटर बनाये गये हैं. ज्ञात हो कि एनटीए द्वारा पहली बार जेइइ मेन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. […]
पटना : जेइइ मेन की ऑनलाइन परीक्षा मंगलवार से आयोजित होगी. इसके लिए सूबे में 20 सेंटर बनाये गये हैं. पटना में 11 सेंटर बनाये गये हैं. पटना के अलावा सात अन्य शहरों में भी सेंटर बनाये गये हैं. ज्ञात हो कि एनटीए द्वारा पहली बार जेइइ मेन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.
परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले तक प्रवेश मिलेगा. प्रवेशपत्र पर अंकित निर्धारित समय के बाद किसी भी हालत में अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा. एनटीए ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए वेबसाइट पर सेंटर लोकेटर को लॉन्च किया है. लोकेटर पर सेंटर का नाम डालने पर नक्शे द्वारा सेंटर की जानकारी मिल जायेगी.
निर्धारित समय के बाद गेट हो जायेगा बंद : पहली पाली के लिए सुबह साढ़े आठ बजे तथा दूसरी के लिए दोपहर डेढ़ बजे तक प्रवेश मिलेगा. पहली पाली में सुबह नौ बजे तक तथा दूसरी पाली में दोपहर दो बजे तक अभ्यर्थियों को अपनी सीट पर बैठ जाना होगा. परीक्षा के लिये निर्धारित समय समाप्त होने के बाद किसी भी कीमत पर प्रवेश नहीं मिलेगा व सेंटर का मेन गेट बंद कर दिया जायेगा. ज्ञात हो कि जेइइ मेन की परीक्षा आठ जनवरी से शुरु होगी.