पटना : पति को फरार बता रही पुलिस, उधर पत्नी से कर रहा मारपीट
पटना : बख्तियारपुर के रहने वाले सूरज कुमार सोनी के खिलाफ पटना में एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज है. सूरज की पत्नी कंचन देवी के मुताबिक उसके खिलाफ वारंट और कुर्की-जब्ती भी निकल चुका है. लेकिन, एससी-एसटी थाना गिरफ्तारी नहीं कर रहा है. केस के आइओ उमेश कुमार को फरार बता रहे हैं, जबकि […]
पटना : बख्तियारपुर के रहने वाले सूरज कुमार सोनी के खिलाफ पटना में एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज है. सूरज की पत्नी कंचन देवी के मुताबिक उसके खिलाफ वारंट और कुर्की-जब्ती भी निकल चुका है.
लेकिन, एससी-एसटी थाना गिरफ्तारी नहीं कर रहा है. केस के आइओ उमेश कुमार को फरार बता रहे हैं, जबकि कंचन का दावा है कि उसके पति फरार नहीं हैं, वह अपने घर पर हैं और दूसरी शादी भी कर लिये हैं. दूसरी शादी करने के मामले में भी बख्तियारपुर थाने में केस दर्ज है, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो रही है. पुलिस पर आरोप है कि वारंटी को फरार बता कर पुलिस मामले को दबाने में लगी हुई है.
उधर बख्तियारपुर सूरज के घर जाने पर सूरज ने कंचन और उसके घरवालों के साथ मारपीट किया. मारपीट का हवाला देकर कंचन का कहना है कि वह घर पर है और अपनी दूसर पत्नी के साथ रह रहा है लेकिन पुलिस उसकी नहीं सुन रही है.
रिश्तेदार के घर रह रही है कंचन : कंचन और सूरज ने कोर्ट मैरिज किया था. शादी के बाद दो बच्चे भी हैं. लेकिन 2014 के बाद से दोनों में संबंध अच्छे नहीं हैं. सूरज ने घर से भगा दिया है और कंचना का दावा है कि उसने दूसरी शादी कर ली है. घर जाने पर मारपीट करता है. एससी-एसटी थाने में मामला दर्ज है लेकिन कार्रवाई नहीं हुई है.