पटना : पहले लड़की, बाद में पता चला लड़के का हुआ अपहरण, लड़का बोला – कुछ भी नहीं हुआ
मामला संदिग्ध, पुलिस कर रही जांच, सामने भी नहीं आ रहा लड़का पटना : शास्त्री नगर थाने के सीडीए कॉलोनी में अचानक एक लड़की के अपहरण होने की खबर से सनसनी फैल गयी. हालांकि जब पुलिस ने मामले की जांच की तो लड़की के बजाय मोनू नाम के लड़के के अपहरण किये जाने की बात […]
मामला संदिग्ध, पुलिस कर रही जांच, सामने भी नहीं आ रहा लड़का
पटना : शास्त्री नगर थाने के सीडीए कॉलोनी में अचानक एक लड़की के अपहरण होने की खबर से सनसनी फैल गयी. हालांकि जब पुलिस ने मामले की जांच की तो लड़की के बजाय मोनू नाम के लड़के के अपहरण किये जाने की बात सामने आयी, लेकिन कुछ देर बाद ही मोनू ने पुलिस को जानकारी दी कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. उसका अपहरण नहीं हुआ था. हालांकि पुलिस ने जब उसे बुलाया तो वह थाने पर आने को तैयार नहीं था. जिसके कारण पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है.
लड़के के सामने नहीं आने से शक : मोनू के नहीं आने के कारण पुलिस फिलहाल अपहरण का मामला ही मान कर चल रही है. साथ ही यह भी संभावना जतायी जा रही है कि आपसी विवाद में कुछ घटना हुई होगी और उन लोगों ने अपहरण का हल्ला उड़ा दिया. संदेह यह भी है कि अपहरण हुआ, लेकिन फिर अपहरण करने वालों ने अपहृत को छोड़ दिया. शास्त्री नगर थानाध्यक्ष निहार भूषण ने बताया कि जिस व्यक्ति के अपहरण की बात सामने आयी थी. उसे थाना बुलाया गया था, लेकिन वह लगातार अपहरण की बात से इन्कार कर रहा है और शिकायत भी देने को तैयार नहीं है.
एसएसपी के मोबाइल पर आया था फोन
सोमवार को किसी ने फोन कर एसएसपी गरिमा मलिक को यह जानकारी दी कि सीडीए कॉलोनी इलाके से एक लड़की को कार में बैठा कर अपहरण कर लिया गया है. एसएसपी ने तुरंत ही सिटी एसपी व शास्त्री नगर थानाध्यक्ष को मामले की जानकारी देकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. आदेश मिलते ही शास्त्री नगर थानाध्यक्ष निहार भूषण ने उस मोबाइल नंबर पर फोन कर पूरे मामले की जानकारी ली तो मामला लड़की के बजाय लड़का का निकला. कुछ देर बाद थानाध्यक्ष को उन लोगों ने जानकारी दी कि कुछ घटना नहीं हुई है.
शराब तस्करों के आपसी विवाद से भी जोड़ रही पुलिस : सूत्रों के अनुसार पुलिस इस मामले के शराब तस्करों के आपसी विवाद से जोड़ कर देख रही है. चूंकि मोनू पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ है. जिसके कारण संशय बना हुआ है. पुलिस के अनुसार एक मोनू नाम का युवक शराब तस्कर शुभम ज्योति का साथी है. शुभम ज्योति फिलहाल फरार है और लड़का मोनू सामने नहीं आ रहा है जिसके कारण अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि शुभम ज्याेति के साथ रहने वाले मोनू के साथ ही यह घटना हुई है.