Loading election data...

बिहार : आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं का पटना में उग्र प्रदर्शन, पुलिस से झड़प

पटना :बिहारमें आंगनबाड़ीसेविका-सहायिकाएं स्थायी नौकरी समेत अपनी अन्य कई मांगों को लेकरआज सड़क पर उतरगयी.पटनामें प्रदर्शन में दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने डाकबंगला चौराहे को जाम कर दिया.इसदौरान प्रशासन ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं मानी. जिसके बाद पुलिस और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओंकेबीच हल्की झड़प भी हुई. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मुताबिक, अगर उनकी मांगें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2019 4:18 PM

पटना :बिहारमें आंगनबाड़ीसेविका-सहायिकाएं स्थायी नौकरी समेत अपनी अन्य कई मांगों को लेकरआज सड़क पर उतरगयी.पटनामें प्रदर्शन में दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने डाकबंगला चौराहे को जाम कर दिया.इसदौरान प्रशासन ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं मानी. जिसके बाद पुलिस और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओंकेबीच हल्की झड़प भी हुई. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मुताबिक, अगर उनकी मांगें नहीं मानी गयी तो वे उग्र आंदोलन करेंगी.

गौर हो कि नीतीश कैबिनेट नेबीते दिनों आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं के वेतन में 1000-1500 रुपये तक की वृद्धि की थी. हालांकि, आंगनबाड़ी सेविकाओं और कार्यकर्ताओं की मांग है कि सरकार वेतन में बढ़ोत्तरी करनेके साथ हीउनकी नौकरीको स्थायी करे. उनका कहना है कि महजतीन हजार रुपये में घर चलाना काफी मुश्किल होता है. एेसे में सरकार को हमारी मांगों पर विचार करना चाहिए. वहीं, अररिया मेंभी आंगनबाड़ी सेविका, सहायिकाओं नेप्रदर्शन के दौरानसड़क जामकिया.जिससे सैकड़ों गाड़ियों के जाम में फंसने के कारण यात्रियों कोकाफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version