पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल बारह एजेंडों पर मुहर लगायी गयी. बैठक में राजधानी पटना की सड़कों पर सीएनजी से गाड़ियों को चलाये जाने पर फैसला लिया गया. इसकेलिए पटनास्थितफुलवारी में सीएनजी प्लांटलगायाजायेगा और जमीनभी आवंटित करदी गयी है. जानकारी के मुताबिक गेल कंपनी पटना में सीएनजी स्टेशन बनायेगी.
अन्य फैसले…
– गुरु गोविंद सिंह महाराज के प्रकाश उत्सव के लिए 8.2 करोड़ राशि स्वीकृत, सिटी में बनेगा टेंट सिटी
– धान खरीद के लिए 2500 करोड़ की राशि स्वीकृत, एसएफसी को दिया गया ऋण
– बिहार राज्य डेटा सेंटर के लिए 35.16 करोड़ रुपया स्वीकृत
– पैक्स को मिलेगा 423.15 करोड़
– मुख्यमंत्री हरित कृषि संयत्र योजना के तहत हर पैक्स को मिलेगा 20-20 लाख की राशि.
– कुचाय कोट में इंजीनियरिंग कॉलेज, 7.5 एकड़ जमीन में बनेगा काॅलेज
– जहानाबाद के हुलासगंज में इंजीनियरिंग काॅलेज, 7.5 एकड़ जमीन का हस्तानांतरण
– दरभंगा में नाका नं. 5 में बनेगा पुलिस ओपी, कुल 17 पद सृजित
– पैक्स और व्यापार मंडल को मिला 725.97 करोड़ की राशि स्वीकृत
– न्यूनतम मूल्य समर्थन मूल्य किसानों मिली राशि
– विश्वविद्यालय कॉलेज के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन विसंगति दूर होगी
– विसंगति को दूर करने के लिए गठित समिति ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट