पटना : जन आकांक्षा रैली को सफल बनाने का निर्णय : सदानंद सिंह
पटना : बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल की मंगलवार को संपन्न बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की जन आकांक्षा रैली को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह के आवास पर संपन्न बैठक में इस एजेंडे पर सहमति मिल गयी. सिंह ने कहा कि रैली को सफल बनाने […]
पटना : बिहार कांग्रेस विधानमंडल दल की मंगलवार को संपन्न बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की जन आकांक्षा रैली को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह के आवास पर संपन्न बैठक में इस एजेंडे पर सहमति मिल गयी. सिंह ने कहा कि रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के सभी विधायक एवं विधान पार्षदों को टास्क सौंपा गया है.
इस बैठक में बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, राज्यसभा सदस्य डॉ अखिलेश सिंह, लोकसभा सांसद तारिक अनवर, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह, जलील मस्तान, विधायक डाॅ अशोक कुमार, पूनम पासवान, राजेश कुमार, बंटी चौधरी, आनंद शंकर सिंह, अजित शर्मा, राजेश कुमार, भावना झा, विनय वर्मा, मदन मोहन तिवारी, सिद्धार्थ, रामदेव राय, अमित कुमार टुन्ना, डॉ जावेद, विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा, राजेश राम आदि शामिल हुए. इधर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तीन फरवरी को संभावित जन आकांक्षा रैली को लेकर साधु-संतों व हनुमान भक्तों के आमंत्रण के लिए कांग्रेस का हनुमान परिक्रमा रथ निकला. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह धीरज ने रथ यात्रा को रवाना किया. प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव सिद्धार्थ क्षत्रिय व वेंकटेश रमण ने रथ यात्रा का आयोजन किया है.