पटना : ललन गुट ने एनडीए से मांगीं दो सीटें

पटना : रालोसपा (ललन गुट) कोर कमेटी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन पासवान ने एनडीए से आगामी लोकसभा चुनाव में दो सीटों की मांग की है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुधांशु शेखर को मंत्री बनाने की मांग करते हुए कहा कि एनडीए इस पर विचार नहीं करेगा, तो पार्टी इस पर ठोस निर्णय लेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2019 8:09 AM
पटना : रालोसपा (ललन गुट) कोर कमेटी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन पासवान ने एनडीए से आगामी लोकसभा चुनाव में दो सीटों की मांग की है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुधांशु शेखर को मंत्री बनाने की मांग करते हुए कहा कि एनडीए इस पर विचार नहीं करेगा, तो पार्टी इस पर ठोस निर्णय लेगी.
विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह ने कहा कि 17 फरवरी को पटना में पार्टी का राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. प्रधानमंत्री द्वारा गरीब सवर्णों को आर्थिक आधार पर 10 फीसदी आरक्षण देने की घोषणा का स्वागत किया गया. बैठक में मनोज लाल दास मनु, चंद्रभूषण कुशवाहा, शंभू कुशवाहा, निलिमा सिन्हा, अजय कुमार गुडडू, भोला शर्मा सहित अन्य नेता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version