पटना : 4:45 घंटे की देरी से पटना जंक्शन पहुंची ब्रह्मपुत्र मेल
पटना : कुहासे की कहर कुछ ही ट्रेनों पर पड़ रहा है. कुहासे के दिनों में दिल्ली-पटना, कोटा-पटना, जम्मू तवी-पटना, अमृतसर-पटना आदि रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनें 10 से 20 घंटे की देरी से चल रही थी. लेकिन, इस कुहासे में अधिकतर ट्रेनें निर्धारित समय से आधे और एक घंटे की देरी से पहुंच रही […]
पटना : कुहासे की कहर कुछ ही ट्रेनों पर पड़ रहा है. कुहासे के दिनों में दिल्ली-पटना, कोटा-पटना, जम्मू तवी-पटना, अमृतसर-पटना आदि रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनें 10 से 20 घंटे की देरी से चल रही थी. लेकिन, इस कुहासे में अधिकतर ट्रेनें निर्धारित समय से आधे और एक घंटे की देरी से पहुंच रही है.
मंगलवार को दिल्ली से पटना आने वाली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, मुंबई-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, कोटा-पटना एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस आदि निर्धारित समय से स्टेशन पहुंची. सिर्फ ब्रह्मपुत्रा मेल 4:45 बजे, मगध एक्सप्रेस 2:30 घंटे, अन्नया एक्सप्रेस 3:40 घंटे, अमृतसर-हावड़ा मेल 1:30 घंटे, नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस 2:10 घंटे और श्रमजीवी एक्सप्रेस 1:30 घंटे की देरी से पहुंची.