पटना: पीएनबी की मुख्य शाखा प्रबंधक अंजना गिरफ्तार
लोन प्रक्रिया में धोखाधड़ी का मामला पटना सिटी : अगमकुआं पुलिस ने पीएनबी की मुख्य शाखा प्रबंधक अंजना सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी अगमकुआं में उनके आवास से हुई है. मंगलवार की देर रात एसएसपी के निर्देश पर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर अंजना सिंह को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ […]
लोन प्रक्रिया में धोखाधड़ी का मामला
पटना सिटी : अगमकुआं पुलिस ने पीएनबी की मुख्य शाखा प्रबंधक अंजना सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी अगमकुआं में उनके आवास से हुई है. मंगलवार की देर रात एसएसपी के निर्देश पर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर अंजना सिंह को गिरफ्तार किया है.
इनके खिलाफ अगमकुआं थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज है. पुलिस का कहना है कि लोन देने की प्रक्रिया में धोखाधड़ी करने का आरोप है. ग्राहकों ने थाने में शिकायत किया था. इस मामले में गिरफ्तारी की गयी है. यहां बता दें कि अंजना सिंह पर यह आरोप तब लगा था जब वह अगमकुआं इलाके में पीएनबी की शाखा गांधीनगर में मैनेजर थीं.
अभी वह पीएनबी की न्यू मार्केट शाखा में मुख्य शाखा प्रबंधक हैं. फिलहाल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों कि मानें तो अंजना सिंह पर जो आरोप लगा था वह केस जांच में सही पाया गया था. केस ट्रू हो गया था लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी. पूछताछ के बाद बुधवार को पुलिस उन्हें जेल भेजेगी.
क्या है मामला
दरअसल कांटी फैक्ट्री के रहने वाले दीपक कुमार ने अगमकुआं थाने में 5 मार्च 2017 को कांड संख्या 199/17 दर्ज कराया था. दीपक कुमार ने आरोप लगाया था कि उसके भाई जयशंकर और भाभी सुनीता ने पीएनबी में 1.30 करोड़ के लिए लाने एप्लाई किया था. इसमें पीएनबी की तत्कालीन शाखा मैनेजर पर गलत तरीके से लाभ पहुंचाकर लोन देने का आरोप था. इसी मामले में जयशंकर, सुनीता देवी और अंजना सिंह पर केस दर्ज हुआ था. इसी मामले में अंजना सिंह को महाराजा काम्पलेक्श से गिरफ्तारी की गयी है.
हत्यारोपित ने किया सरेंडर
आलमगंज थाना क्षेत्र के खड़ा कुआं गली में हुई विक्की हत्याकांड के आरोपित खरबर गोप ने गायघाट व्यवहार न्यायालय में आत्म समपर्ण किया है. इस मामले में मृतक विक्की के पिता मुन्ना ने पांच लोगों को खिलाफ केस दर्ज कराया था. इसमें मंगलवार को खरबर गोप ने संपर्ण कर दिया है.