पटना जंक्शन-राजेंद्र नगर व पाटलिपुत्र स्टेशनों पर लगेंगी वाहन स्कैनर मशीनें
पटना : दानापुर रेलमंडल क्षेत्र के पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल व पाटलिपुत्र जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने को इंटीग्रेटड सिक्योरिटी सिस्टम के तहत सीसीटीवी कैमरा, बैग स्कैनर मशीन, हैंड मेटल डिटेक्टर व वाहन स्कैनर मशीन लगाने की योजना बनायी गयी. इस योजना के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाये जा चुके हैं. अब इन स्टेशनों […]
पटना : दानापुर रेलमंडल क्षेत्र के पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल व पाटलिपुत्र जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने को इंटीग्रेटड सिक्योरिटी सिस्टम के तहत सीसीटीवी कैमरा, बैग स्कैनर मशीन, हैंड मेटल डिटेक्टर व वाहन स्कैनर मशीन लगाने की योजना बनायी गयी.
इस योजना के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाये जा चुके हैं. अब इन स्टेशनों के प्रवेश द्वार पर वाहन स्कैनर मशीनें लगायी जायेंगी, ताकि स्टेशन परिसर में पहुंचने वाली एक-एक गाड़ी के अंदर रखे सामान पर नजर रखी जा सके. एक माह के अंदर स्टेशनों पर वाहन स्कैनर मशीनें इंस्टॉल कर ली जायेंगी.
जंक्शन के तीन द्वारों पर लगेगी मशीन : पटना जंक्शन के तीन प्रवेश द्वार चयनित किये गये हैं, जहां मशीनें लगेंगी. हनुमान मंदिर की ओर से एक, करबिगहिया व न्यू करबिगहिया में एक-एक प्रवेश द्वार शामिल हैं.
इन प्रवेश द्वारों पर मशीनें इंस्टॉल की जायेंगी. वहीं, राजेंद्र नगर टर्मिनल और पाटलिपुत्र जंक्शन पर एक-एक प्रवेश द्वार पर मशीन इंस्टॉल की जायेगी. रेलवे अधिकारी ने बताया कि एक स्कैनर की कीमत 1.5 करोड़ है. तीन स्टेशनों पर पांच मशीनें इंस्टॉल की जायेंगी.
इसके अलावा इन स्टेशनों के सभी प्रवेश द्वार बंद किये जायेंगे, ताकि दूसरे प्रवेश द्वार से गाड़ियां परिसर में प्रवेश नहीं कर सकें. सीनियर कमांडेंट, दानापुर, चंद्रमोहन मिश्र ने बताया कि वाहन स्कैनर मशीन की खरीदारी कर ली गयी है. अब सिर्फ इंस्टॉल करना है. एक माह के भीतर इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसके बाद बैग स्कैनर मशीनें भी लगेंगी, ताकि यात्री सुरक्षित रहें.