14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 13 जिलों में बनेंगी 347 किमी की लंबाई में 24 सड़कें, 694 करोड़ रुपये स्वीकृत

पटना, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, बेगूसराय, गोपालगंज, गया, रोहतास, नवादा, भभुआ, मुंगेर, बांका, समस्तीपुर व प. चंपारण शामिल पटना : प्रदेश में पटना सहित 13 जिलों में 347 किमी की लंबाई में 24 सड़कें बनेंगी. इस संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सात जनवरी को बिहार सरकार को भेजे अपने पत्र में […]

पटना, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, बेगूसराय, गोपालगंज, गया, रोहतास, नवादा, भभुआ, मुंगेर, बांका, समस्तीपुर व प. चंपारण शामिल
पटना : प्रदेश में पटना सहित 13 जिलों में 347 किमी की लंबाई में 24 सड़कें बनेंगी. इस संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सात जनवरी को बिहार सरकार को भेजे अपने पत्र में यह जानकारी दी है.
केंद्रीय सड़क निधि से इसके लिए 693.70 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं. बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बुधवार को बताया कि उन्होंने सड़कों के निर्माण की स्वीकृति का आग्रह बीते माह केंद्र सरकार से किया था. नंदकिशोर यादव ने बताया कि वर्ष 2005 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से एक साथ इतनी योजनाओं के लिए एकमुश्त पैसे का आवंटन किया गया है. उनके विभाग ने बीते माह 707.08 करोड़ रुपये के बजट वाली 24 योजनाओं का विवरण मंत्रालय को भेजा था.
694 करोड़ रुपये स्वीकृत
केंद्र सरकार से स्वीकृति के बाद पटना में चार सड़कें बनेंगी. इसके लिए 123.42 करोड़ रुपये की स्वीकृत हुए हैं. बेगूसराय जिले की तीन सड़कों के लिए 76.63 करोड़, गया जिले की तीन सड़कों के लिए 73.56 करोड़, रोहतास जिले की तीन सड़कों के लिए 122.97 करोड़, समस्तीपुर जिले की तीन सड़कों के लिए 82.33 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है.
इसके साथ ही मुजफ्फरपुर जिले की एक सड़क के लिए 27.52 करोड़, मधुबनी जिले की एक सड़क के लिए 29.21 करोड़, गोपालगंज जिले की एक सड़क के लिए 29.17 करोड़, नवादा जिले की एक सड़क के लिए 25.58 करोड़, भभुआ जिले की एक सड़क के लिए 26.13 करोड़, मुंगेर जिले की एक सड़क के लिए 38.66 करोड़, बांका जिले की एक सड़क के लिए 30.10 करोड़ और पश्चिम चंपारण जिले की एक सड़क के लिए 22.33 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है.
मार्च, 2020 तक सूबे की सभी बसावटें सड़कों से जुड़ जायेंगी
पटना : बिहार ग्रामीण बसावटों को पक्की सड़क से जोड़ने में पूरे देश में नजीर बनेगा. मार्च, 2020 तक राज्य के सभी बसावटों को पक्की सड़क से जोड़ने की योजना पर ग्रामीण कार्य विभाग काम कर रहा है. राज्य की कुल 1.32 लाख किलोमीटर सड़क में से 1.12 लाख किलोमीटर सड़क ग्रामीण कार्य विभाग के पास है. इसमें पीएमजीएसवाइ की 56769 किलोमीटर, एमएमजीएसवाइ की 51480 किलोमीटर और जीटीएसएनवाइ की 3977 किलोमीटर सड़कें हैं. ग्रामीण कार्य विभाग अपनी कुल सड़कों में से 75672 किलोमीटर बना चुका है.
विभाग को अगले साल मार्च तक 34132 किलोमीटर सड़क बनानी है. विभाग इस पर भी काम कर रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार इसकी नियमित समीक्षा कर रहे हैं. विभाग ने अपनी सड़कों के रखरखाव के लिए भी नयी मेंटनेंस पॉलिसी बनायी है. राज्य की 75599 बसावटें सड़क से जुड़ गयी हैं.
34132 बसावटों को अभी जोड़ना है. राज्य में पीएमजीएसवाइ से 1082, एमएमजीएसवाइ से 29670 और जीटीएनएनवाइ से 3380 वसावटों को मार्च 2020 तक सड़क से जोड़ देना है. पीएमजीएसवाइ से अब तक 49746, एमएमजीएसवाइ और राज्य योजना से 24590 तथा जीटीएसएनवाइ से 1263 बसावटें जुड़ चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें