शिबू हत्याकांड : आरोपित मुचकुंद का मौसा धीरज कुमार गिरफ्तार
पटना/फुलवारीशरीफ : पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. हाल के दिनों में पुलिस इनकाउंटर में मारे गये शातिर अपराधी मुचकुंद शर्मा के सगे मौसा धीरज कुमार को जानीपुर पुलस ने गिरफ्तार कर लिया है. धीरज मुचकुंद का रिश्तेदार भी है और गैंग का सक्रिय सदस्य भी है. जानकारों की मानें तो धीरज पहले […]
पटना/फुलवारीशरीफ : पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. हाल के दिनों में पुलिस इनकाउंटर में मारे गये शातिर अपराधी मुचकुंद शर्मा के सगे मौसा धीरज कुमार को जानीपुर पुलस ने गिरफ्तार कर लिया है. धीरज मुचकुंद का रिश्तेदार भी है और गैंग का सक्रिय सदस्य भी है. जानकारों की मानें तो धीरज पहले से अापराधिक प्रवृति का रहा है और उसने ही मुचकुंद को अपराध का ककहरा पढ़ाया था. मुचकुंद के मारे जाने के बाद उसका गैंग कमजोर पड़ गया है. इधर पुलिस भी पूरा नेटवर्क ध्वस्त करने में जुटी हुई है.
इसी कड़ी में धीरज की तलाश में छापेमारी की जा रही थी. इसी बीच जानीपुर पुलिस ने फरार चल रहे मुचकुंद गिरोह के सक्रिय सदस्य और हत्या के आरोपित धीरज कुमार को नौबतपुर के दरियापुर गांव से गिरफ्तार किया है. थानेदार निशांत कुमार ने बताया कि शिबू नामक युवक की गोली मार कर हत्या करने के आरोप में धीरज की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों को दबोचने के लिए जाल बिछायी हुई है. सूत्रों कि मानें तो आने वाला चौबीस घंटा मुचकुंद के गैंग के लिए भारी पड़ेगा