बिहार के छोटे करदाताओं को बड़ी राहत : सुशील मोदी

पटना : जीएसटी परिषद की 32वीं बैठक में शामिल होने डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी नयी दिल्ली गये हुए थे. इसके बाद उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि जीएसटी रजिस्ट्रेशन से छूट की सीमा सालाना 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 40 कर दी गयी है, जिससे बिहार के छोटे व्यापारियों को काफी फायदा होगा. यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2019 8:32 AM
पटना : जीएसटी परिषद की 32वीं बैठक में शामिल होने डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी नयी दिल्ली गये हुए थे. इसके बाद उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि जीएसटी रजिस्ट्रेशन से छूट की सीमा सालाना 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 40 कर दी गयी है, जिससे बिहार के छोटे व्यापारियों को काफी फायदा होगा. यहां के छोटे कर दाताओं को बड़ी राहत मिलेगी.
लालू प्रसाद पर किया हमला : दूसरे ट्वीट में उन्होंने लालू प्रसाद पर हमला करते हुए कहा कि जिस पार्टी ने समाज को बांटने की राजनीति के तहत हमेशा ऊंची जाति के लोगों का अपमान किया. और अब इस पार्टी ने इस समुदाय के गरीबों की भी चिंता नहीं की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब सवर्णों, मुसलमानों-ईसाईयों को गरीबी के आधार पर 10 फीसदी आरक्षण देने के लिए संविधान संशोधन बिला लाया, तो राजद ने इसे झुनझुना बताया है.

Next Article

Exit mobile version