पटना : 1100 छात्रों के लिए थी परीक्षा की सुविधा, पहुंच गये 1800, पेपर रद्द

कॉमर्स कॉलेज : अंतिम समय में सेंटर बदलने से परेशानी पटना : कॉलेज ऑफ कॉमर्स में उस समय अव्यवस्था की स्थिति हो गयी जब 1100 छात्रों की जगह 1800 छात्र मगध विश्वविद्यालय की बीएड फर्स्ट इयर की परीक्षा देने के लिए कॉलेज पहुंच गये. लेकिन, 700 छात्रों के लिए बैठने की जगह ही नहीं थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2019 9:12 AM
कॉमर्स कॉलेज : अंतिम समय में सेंटर बदलने से परेशानी
पटना : कॉलेज ऑफ कॉमर्स में उस समय अव्यवस्था की स्थिति हो गयी जब 1100 छात्रों की जगह 1800 छात्र मगध विश्वविद्यालय की बीएड फर्स्ट इयर की परीक्षा देने के लिए कॉलेज पहुंच गये. लेकिन, 700 छात्रों के लिए बैठने की जगह ही नहीं थी.
इसके बाद छात्र हंगामा करने लगे. बाद में पता चला कि इनकाे लिए गंगा देवी कॉलेज में परीक्षा का इंतजाम किया गया है. कुछ छात्र वहां परीक्षा देने पहुंचे भी, लेकिन ज्यादातर नहीं पहुंच सके. इसके बाद परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया. अब जिन छात्रों की परीक्षा नहीं ली गयी, उनकी परीक्षा इसी सेंटर पर आगामी 23 व 24 जनवरी को होगी. वहीं बाकी सभी छात्रों की परीक्षा निर्धारित कार्यक्रम पर ही होती रहेगी.
नौ बजे ही सेंटर पर पहुंच गये थे छात्र
परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे के बीच होनी थी. छात्र सुबह साढ़े नौ बजे ही सेंटर पर पहुंचे हुए थे. लेकिन जब परीक्षा शुरू हुई और कुछ छात्र एडमिट कार्ड के साथ प्रवेश किये तो वहां के स्टाफ ने कहा कि उक्त रोल नंबर की परीक्षा यहां नहीं है. इस पर छात्र आश्चर्य में पड़ गये, क्योंकि एडमिट कार्ड पर सेंटर में कॉलेज ऑफ कॉमर्स का ही नाम अंकित था.
इसके बाद विवि में जब फोन लगाकर पूछा गया तो उन्हें बताया गया कि इनके लिए परीक्षा का इंतजाम गंगा देवी कॉलेज में किया गया है. इस संबंध में मगध विवि परीक्षा नियंत्रक आनंद कुमार सिंह ने बताया कि सिर्फ 450 छात्रों का केंद्र ही बदला गया था, लेकिन उनके एडमिट कार्ड पर गलती से कॉलेज ऑफ कॉमर्स का नाम छप गया.
उन्होंने कहा कि मानवीय भूल के तहत यह हुआ. उन्होंने कहा कि छात्रों को जो असुविधा हुई उसके लिए खेद है. उन्होंने कहा कि उक्त सेंटर पर प्रभावित छात्रों के लिए अलग से 23 व 24 जनवरी को कॉलेज ऑफ कॉमर्स में ही परीक्षा करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version