फुलवारीशरीफ : सुधा डेयरी ने मकर संक्रांति के अवसर पर राजधानी पटना समेत आस पास के इलाकों में दूध दही की सप्लाइ को लेकर विशेष प्रबंध किया है.
डेयरी में दही को जमाने के लिए डेनमार्क के जोरन का प्रयोग किया जायेगा. पटना डेयरी प्रोजेक्ट ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. इस साल पटना वासियों के बीच 33 लाख लीटर दूध और 4 लाख किलो दही सप्लाइ का लक्ष्य रखा है. पटना डेयरी प्रोजेक्ट के एमडी सुधीर कुमार ने बताया कि सारे कर्मचारियों ने मोर्चा संभाल लिया है.
फुलवारी शरीफ स्थित पटना डेयरी प्रोजेक्ट में शहर में दूध व दही सप्लाई के लिए तैयारी कर ली गयी है. संस्थान के प्रबंध निदेशक ने बताया कि पिछले वर्ष 2018 में पटना डेयरी ने 28 लाख 50 हजार लीटर दूध और 2 लाख 95 हजार किलो दही की मांग को पूरा किया था. प्रबंध निदेशक ने बताया कि इस बार 80 ग्राम से लेकर 16 किलो के जार में दही उपलब्ध होंगे. मकर संक्रांति के लिए शहर में 2600 बूथ और 122 मिल्क पार्लर पर दूध दही के बेचने का प्रबंध किया गया है.
सुधा डेयरी ने मकर संक्रांति को लेकर शुरू की तैयारी
इन क्षेत्रों में विशेष काउंटर : राजवंशी नगर, बोरिंग रोड चौराहा, पाटलीपुत्र, राजेंद्र नगर, सब्जी बाग, कदमकुआं सहित आर ब्लॉक में दही के विशेष काउंटर लगाये गये हैं. अगर कालाबाजारी या अन्य असुविधा हो तो टाॅल फ्री नंबर 0612 2253316 एवं 6204381026 पर सूचना दे सकते हैं. लोगों को सुविधा के लिए शहर में पांच दही एक्सप्रेस चल रहा है जो 15 जनवरी तक चलेगा.
इन रेटों में होगी दही की बिक्री
80 ग्राम Rs 10
200 ग्राम Rs 25
400 ग्राम Rs 45
500 ग्राम Rs 50
1 किलोग्राम Rs 105
2 किलोग्राम Rs 200
5 किलोग्राम Rs 475
16 किलोग्राम Rs 1440