पटना : सूबे की 61% महिलाएं खून की कमी से पीड़ित
पटना : महिलाएं व बच्चियों में इन दिनों खून की समस्या देखने को मिल रही है. बिहार में 61 प्रतिशत महिलाएं और लड़कियां एनेमिक हैं. इनके स्वास्थ्य के लिए सरकार कई योजनाएं चल रही हैं. कम उम्र में शादी करने, खान-पान पर ध्यान नहीं देना आदि कारण हैं जिससे महिलाओं में खून की कमी देखने […]
पटना : महिलाएं व बच्चियों में इन दिनों खून की समस्या देखने को मिल रही है. बिहार में 61 प्रतिशत महिलाएं और लड़कियां एनेमिक हैं. इनके स्वास्थ्य के लिए सरकार कई योजनाएं चल रही हैं.
कम उम्र में शादी करने, खान-पान पर ध्यान नहीं देना आदि कारण हैं जिससे महिलाओं में खून की कमी देखने को मिल रही हैं. यह कहना है डॉ महेंद्र प्रजापति का. इंडियन डायबिटिक्स एसोसिएशन बिहार चैप्टर व यूनिसेफ की ओर से आहारिकी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एनेमिक मुक्त भारत विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ रूमा गोस्वामी ने कहा कि थैलेसमिया की वजह से भी खून की कमी देखने को मिलती है. हरी सब्जियां, दाल आदि प्रोटीनयुक्त भोजन करना चाहिए.