पटना : एनएमसीएच में बनेगी अस्थायी पुलिस चौकी
पटना : नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (एनएमसीएच) के डॉक्टर और कर्मचारी अब पुलिस सुरक्षा में मरीजों का उपचार करेंगे. मेडिकल स्टाफ पर आये दिन हमले की घटनाओं को रोकने के लिये यहां अस्थायी पुलिस चौकी की स्थापना की जा रही है. इसके लिये गृह विभाग ने 14 पदों का सृजन कर दिया है. एनएमसीएच में […]
पटना : नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (एनएमसीएच) के डॉक्टर और कर्मचारी अब पुलिस सुरक्षा में मरीजों का उपचार करेंगे. मेडिकल स्टाफ पर आये दिन हमले की घटनाओं को रोकने के लिये यहां अस्थायी पुलिस चौकी की स्थापना की जा रही है. इसके लिये गृह विभाग ने 14 पदों का सृजन कर दिया है.
एनएमसीएच में मरीजों का इलाज कराने आये उनके तीमारदारों और अन्य असामाजिक तत्वों से संस्थान में कार्यरत डॉक्टर एवं कर्मचारी असुरक्षित महसूस कर रहे थे. परिसर की सुरक्षा की मांग की गयी थी, जिसे सरकार ने मंजूरी दे दी थी. गुरुवार को गृह विभाग ने इस चौकी के लिये एक दारोगा, एक सहायक दारोगा अौर 12 सिपाहियों की नियुक्ति को 14 पदों के सृजन की अधिसूचना जारी कर दी. इस चौकी के संचालन पर सरकार को सालाना 58 लाख 73 हजार 800 रुपये का खर्च वहन करना होगा.