पटना : एजेंसियों पर 35 से 40 करोड़ हैं बकाया, आशा से आज से काम पर लौटने की अपील
पटना : आशा कर्मियों की हड़ताल गुरुवार को पूर्ण रूप से समाप्त हो गयी. कर्मियों की एक हजार रुपये महीने मासिक मानदेय व दो हजार रुपये महीने सर्वे रजिस्टर आदि तैयार करने की मांग स्वास्थ्य विभाग स्तर पर मान ली गयी. इसको देखते हुए हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की गयी. यह कहना है बिहार […]
पटना : आशा कर्मियों की हड़ताल गुरुवार को पूर्ण रूप से समाप्त हो गयी. कर्मियों की एक हजार रुपये महीने मासिक मानदेय व दो हजार रुपये महीने सर्वे रजिस्टर आदि तैयार करने की मांग स्वास्थ्य विभाग स्तर पर मान ली गयी.
इसको देखते हुए हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की गयी. यह कहना है बिहार राज्य आशा संघ के महासचिव कौशलेंद्र कुमार वर्मा का. गुरुवार को अदालतगंज स्थित केदार भवन में बिहार राज्य आशा संघ की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कौशलेंद्र ने कहा कि सभी आशा कार्यकर्ताओं से काम पर लौटने की अपील की गयी है.
संघ के महासचिव ने कहा कि आज से सभी आशा कार्यकर्ता अपने-अपने जगहों पर काम करना शुरू कर देंगी. उन्होंने कहा कि 12 जनवरी को विजय सभा का आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर काफी संख्या में आशा कार्यकर्ता मौजूद थीं.