पटना : 352वें प्रकाश उत्सव को लेकर शुक्रवार को बड़ी प्रभात फेरी निकाली गयी. पटना साहिब तख्त श्रीहरमंदिर से पंच प्यारे की अगुआई में अहले सुबह निकाली गयी प्रभात फेरी अशोक राजपथ होते हुए मोर्चा रोड, पटना साहिब स्टेशन और शाहिद भगत सिंह चौक भ्रमण करते हुए पुनः जुलूस की शक्ल में तख्त श्रीहरमंदिर पहुंचे.
बैंड बाजे, घोड़े हाथी के साथ निकाली गयी प्रभात फेरी में पंजाब से आये करतब दिखानेवाले सिख जांबाज भी नजर आये. प्रभात फेरी मे पंजाब, हरियाणा और दूसरे प्रांतों से आये संगत शामिल हुए. हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष सिख श्रद्धालु गुरु कीर्तन गाते हुए नजर आये. इसी के साथ बीते एक जनवरी से चल रहे 11 दिवसीय प्रभात फेरी का समापन हो गया. 12 जनवरी को गाय घाट से नगर कीर्तन निकलेगी, जो नगर भ्रमण करते हुए तख्त श्रीहरिमंदिर पहुंचेगी. इधर, प्रकाश पर्व को लेकर तख्त साहिब मे श्रीगुरुग्रंथ साहिब में अखंड पाठ रखा गया है, जिसका समापन मुख्य समारोह के दिन होगा.
प्रकाश पर्व को लेकर रेलवे ने सुसज्जित किया रेलवे स्टेशन
गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती पर आयोजित प्रकाश उत्सव को लेकर रेलवे ने भी खास पहल की है. रेलवे ने पटना साहिब स्टेशन को झिलमिलाती रोशनी से रोशन कर दिया है. साथ ही रेलवे ने कहा है कि पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर यहप्रकाश व्यवस्था अगले एक सप्ताह तक जारी रहेगी.
Patna Saheb Station Lighted up by Railways for Prakash Utsav (Birthday of Guru Govind Singh ji). Lighting will continue for another one week. pic.twitter.com/aZIL6zDZLc
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 10, 2019