13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंजना हत्याकांड : पुलिस की भूमिका संदेहात्मक, सीबीआइ से सरकार कराएं जांच : भाकपा

पटना :बिहार के गया अंतर्गत मानपुर में हुई अंजना हत्याकांड के सिलसिले में भाकपा-माले-ऐपवा की ने मानपुर के पटना टोले में जाकर मामले की जांच की. जिसके बाद शुक्रवार को पटना में माले की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में कहा गया कि गया पुलिस की भूमिका पूरे मामले में संदेहात्मक है. ऐसे में मामले […]

पटना :बिहार के गया अंतर्गत मानपुर में हुई अंजना हत्याकांड के सिलसिले में भाकपा-माले-ऐपवा की ने मानपुर के पटना टोले में जाकर मामले की जांच की. जिसके बाद शुक्रवार को पटना में माले की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में कहा गया कि गया पुलिस की भूमिका पूरे मामले में संदेहात्मक है. ऐसे में मामले की जांच सरकार सीबीआइ से कराएं. टीम में शामिल ऐपवा के राज्य सचिव शशि यादव ने कहा कि भाकपा-माले-ऐपवा ने निर्णय लिया है कि पुलिस के ज्यादती के खिलाफ आगामी 16 जनवरी को गया के डीएम के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. साथ ही सरकार से मांग की जायेगी कि मामले में लापरवाही करने वाली पुलिस पर कड़ी कार्रवाई हो और मृतक के परिजनों को नौकरी व मुआवजा मिले.

घटना का विरोध गया, जहानाबाद, अरवल व नवादा में भी होगा. उन्होंने कहा कि अंजना की हत्या कैसे हुई और हत्या के पूर्व उसके साथ क्या हुआ इसकी पूरी मेडिकल रिपोर्ट तक पुलिस ने अभी तक दबा कर रखा है. पीड़िता के पिता सहित उसके ही घर से छोटी बच्चों को भी पुलिस अपराधियों की तरह ले गयी है. पुलिस के मुताबिक मामला ऑनर किलिंग का हैं, लेकिन यह बिल्कुल गलत है. भाकपा माले गया के जिला सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि जब पीड़िता की लाश मिली, तो उसके पहले से ही पुलिस की कार्रवाई धीमी थी. प्रेस वार्ता में ऐपवा रीता वर्णवाल एवं भाकपा-माले राज्य कमेटी के सदस्य रामबली यादव मौजूद थे.
गौरतलब हो कि 28 दिसंबर से लापता किशोरी अंजना 6 जनवरी को शव मिलने के बाद शहर में सनसनी फैल गयी थी. हत्यारों ने सिर व एक हाथ काट दिया था. शव को केमिकल से भी जलाया गया था. इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. जिला पुलिस के मुताबिक अंजना हत्याकांड पूरी तरह ऑनर किलिंग का मामला लग रहा है. 28 दिसंबर को लापता हुई अंजना 31 दिसंबर को किसी लड़के के साथ घर लौट थी. अंजना के माता-पिता को पता था कि अंजना किस लड़के के साथ गयी है. बावजूद इसके रिपोर्ट कुछ और ही दर्ज करायी गयी. मृतका की मां और बहन के बयान से पिता द्वारा अंजना को उस लड़के के साथ दोबारा जाना कबुला गया है. हालांकि, अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आयी है, जिसका सभी को इन्तजार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें