जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा – सूबे में पहले ही मिला था सवर्णों को आरक्षण

पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि बिहार में पहले ही गरीब सवर्णों को आरक्षण मिलने लगा था. इसकी शुरुआत तत्कालीन मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर ने की थी. उन्होंने गरीब सवर्णों को तीन फीसदी आरक्षण दिया था. शुक्रवार को मिलन समारोह के दौरान वैशाली के पूर्व राजद नेता जागेश्वर राय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2019 3:15 AM
पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि बिहार में पहले ही गरीब सवर्णों को आरक्षण मिलने लगा था. इसकी शुरुआत तत्कालीन मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर ने की थी.
उन्होंने गरीब सवर्णों को तीन फीसदी आरक्षण दिया था. शुक्रवार को मिलन समारोह के दौरान वैशाली के पूर्व राजद नेता जागेश्वर राय ने अपने समर्थकों के साथ जदयू की सदस्यता ग्रहण की.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सवर्ण आयोग बनाया था. जब केंद्र सरकार गरीब सवर्णों के आरक्षण के लिए संसद में विधेयक लायी तो जदयू सहित अधिकतर पार्टियों ने इसका समर्थन किया.
यह सरकार का अच्छा कदम है. उन्होंने जदयू में शामिल होने पर जागेश्वर राय के कामकाज की तारीफ की और कहा कि वैशाली सहित मुजफ्फरपुर में इनके आने से जदयू मजबूत होगा. वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को दही-चूड़ा भोज पर सभी विपक्षी नेताओं को आमंत्रित करेंगे.
मिलन समारोह में जदयू में शामिल हुए पूर्व राजद नेता : जदयू के मिलन समारोह के दौरान वशिष्ठ नारायण सिंह के सामने वैशाली के जागेश्वर राय ने अपने करीब 400 साथियों के साथ पार्टी की सदस्यता ली. इससे पहले वो राजद की टिकट पर वर्ष 2010 का विधानसभा चुनाव वैशाली से लड़ा था.
बाद में वर्ष 2015 में उन्हें राजद ने टिकट नहीं दिया, उनकी जगह लालू प्रसाद के पुत्र तेजप्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया गया. बाद में उन्हें राजद ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप लगाकर छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कािसित कर दिया था. राजनीति में आने से पहले वे बिहार सचिवालय कर्मचारी संघ का अध्यक्ष रह चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version