Advertisement
मनेर : प्रभात खबर की अपील पर तालाब बचाने उतरे लोग
मनेर : प्रभात खबर के द्वारा सूफी संत हजरत मखदुम शाह याहिया मनेरी व मखदुम शाह दौलत मनेरी रहमतुल्लाह अलैह के दरगाह परिसर स्थित ऐतिहासिक मखदुम तालाब की साफ -सफाई व जीर्णोद्धार को लेकर शुरू की गयी मुहिम अब आंदोलन का शक्ल लेने लगी है. ऐतिहासिक मखदुम तालाब को बचाने व संरक्षित रखने के लिए […]
मनेर : प्रभात खबर के द्वारा सूफी संत हजरत मखदुम शाह याहिया मनेरी व मखदुम शाह दौलत मनेरी रहमतुल्लाह अलैह के दरगाह परिसर स्थित ऐतिहासिक मखदुम तालाब की साफ -सफाई व जीर्णोद्धार को लेकर शुरू की गयी मुहिम अब आंदोलन का शक्ल लेने लगी है.
ऐतिहासिक मखदुम तालाब को बचाने व संरक्षित रखने के लिए समाज के हर वर्ग के लोग आने लगे हैं. शुक्रवार को जदयू के सैकड़ों नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जागरूकता रैली निकाली.
जागरूकता रैली जदयू सेवा दल के प्रदेश महासचिव चंद्राकांत मिश्रा के नेतृत्व में निकाली गयी. रैली में शामिल लोग जन -जन का नारा है, मनेर के ऐतिहासिक धरोहर को बचाना है. जन- जन की यही पुकार समृद्ध हो हमारा बिहार आदि नारा लगा रहे थे.
पड़ाव पर से निकलकर जागरूकता रैली ने बस्ती रोड, काजी मुहल्ला, चारहजार मुहल्ला, चांदनी चौक, सराय मुहल्ला व कटहरा मुहल्ला समेत दरगाह रोड व एनएच 30 होते पूरे मनेर नगर क्षेत्र का भ्रमण किया. साथ ही मनेर के लोगों को मखदुम तालाब व दरगाह के बचाव के लिए जागरूक किया.
इस दौरान जदयू के लोगों ने मखदुम तालाब के लिए प्रभात खबर को मुहिम चलाने के लिए धन्यवाद देते हुए भारतीय पुरातत्व संरक्षण विभाग से मखदुम तालाब की जल्द- से- जल्द साफ- सफाई व जीर्णोद्धार कराने की मांग की.
मौके पर पूर्व विधायक प्रो सूर्यदेव त्यागी, जदयू के वरिष्ठ नेता सैयद अजहर आलम, सतीश सिंह उर्फ चंदन सिंह, बिहटा जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजू कुमार, ललन शर्मा, मनेर नगर जदयू अध्यक्ष सुबोध कुमार व पिंटू कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.
मार्च के बाद मखदुम तालाब को साफ रखने के लिए होगा काम
पटना मनेर के ऐतिहासिक मखदुम तालाब को बचाने को लेकर प्रभात खबर की पहल और वहां के लोगों की सक्रियता के बाद शुक्रवार को पुरातत्व विभाग में भी हलचल बढ़ी. भारतीय पुरातत्व संरक्षण विभाग, पटना सर्किल के आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि ऐतिहासिक तालाब या अन्य धरोहर को बचाकर रखने के लिए हर साल बजट तैयार होता है और उसके मुताबिक काम किया जाता है.
नये वित्तीय सत्र में मखदुम तालाब को साफ रखने के लिए राशि मांगी जायेगी. वहीं, कला संस्कृति विभाग के अधिकारी ने कहा कि तालाब को साफ करने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने भी अधिकारियों को निर्देश दिया है. इसके लिए भारतीय पुरातत्व संरक्षण विभाग से अनुमति भी ली जायेगी.
मखदुम तालाब मनेरशरीफ के लोगों की पहचान है जो कि भारतीय पुरातत्व विभाग की अनदेखी के कारण तालाब की हालत खराब हो गयी है. अगर उन लोगों से तालाब की साफ सफाई नहीं होती है तो इजाजत दे उसकी साफ- सफाई जदयू के लोग करेंगे.
प्रो सूर्यदेव त्यागी, पूर्व विधायक
हमारे पूर्वजों ने अपनी विरासत छोटी दरगाह व मखदुम तालाब के रखरखाव के लिए भारतीय पुरातत्व विभाग को सौंपी थी, लेकिन विभाग की नजरअंदाजी का खामियाजा आज हमारी विरासत को भुगतना पड़ रहा है.
सज्जादानशीं सैयद अमीर अब्दाली,छोटी खानकाह, मनेरशरीफ
मनेरशरीफ का मखदुम तालाब व दरगाह हमारी ऐतिहासिक धरोहर हैं. तालाब के पानी को लोग प्रसाद व दवा के रूप में इस्तेमाल करते हैं, लेकिन पुरातत्व विभाग की नजरअंदाजी के कारण बदहाल हो रहे हैं.
शीला पंडित, जिला अध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा
किऊल-मोकामा रेलखंड पर रामपुर डुमरा जंक्शन की घटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement