Loading election data...

तेजस्वी के आवास पर राजद की अहम बैठक, लालू की गैर मौजूदगी में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादवकीजमानत याचिका खारिज होने के अब उनकेछोटे बेटे एवंबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मिशन 2019केलिए कमर कस ली है. इसी कड़ी में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लालू प्रसाद की गैर मौजूदगी में ग्यारह जिलों के पार्टी विधायकों,विधानपार्षदों व जिलाध्यक्षों के साथ आज पटनास्थितअपने अावासपर अहम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2019 5:26 PM

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादवकीजमानत याचिका खारिज होने के अब उनकेछोटे बेटे एवंबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मिशन 2019केलिए कमर कस ली है. इसी कड़ी में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लालू प्रसाद की गैर मौजूदगी में ग्यारह जिलों के पार्टी विधायकों,विधानपार्षदों व जिलाध्यक्षों के साथ आज पटनास्थितअपने अावासपर अहम बैठकबुलायी है. बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर तेजस्वी यादव द्वारा पार्टी के इन नेताओं से फीडबैक लेनेके साथ ही पार्टी प्रत्याशियों के दावों पर मंथन किये जाने की चर्चा है.

तेजस्वी यादव के आवास पर जारी इस बैठक में राजदके वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद भी मौजूद है. वहीं, सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस बैठक में सीटों के बंटवारे से ठीक पहले तेजस्वी एक साथ ग्यारह जिलों से अपनी पार्टी के विधायकोंवनेताओंकेसाथ लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अहम चर्चा करेंगे. इसीवर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मालूम हो कि चारा घोटाला के मामले में जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका को झारखंड हाईकोर्ट नेहालही में खारिज कर दिया है. ऐसे में लालू की जगह उनके छोटे बेटे तेजस्वी ने लेते हुए चुनावी कार्य शुरू कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version