पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उपमुख्यमंत्रीसुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है किएनडीए ने बिहार में लोकसभा की सभी 40 सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए सीट साझा करने का फार्मूला तय कर लियाऔर यह भी तय हो गया कि बिहार में एनडीए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे की डबल क्रेडिट पर चुनाव लड़ेगा. उन्होंने आगे कहा, महागठबंधन में न सीटों का फाॅर्मूला तय हुआ, न यह कि बिहार में वह सजायाफ्ता लालू प्रसाद के नाम पर वोट मांगेगा या लोकसभा में आंख मारने वाले राहुल गांधी के नाम पर?
सुशील मोदी ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि यह चुनाव नमो-नीतीश और लालू-राहुल के बीच होगा. यूपी में सपा-बसपा अपनी 25 साल पुरानी दुश्मनी भुला कर केवल इसलिए साथ चुनाव लड़ना चाहते हैं कि वे देश में कमजोर और भ्रष्टाचारी सरकार लाकर भारत के टुकड़े करने वालों की मदद से अपना वजूद बचा सकें. इसी मानसिकता की आधा दर्जन पार्टियां बिहार में भी एनडीए का विरोध कर विकास की ट्रेन को पटरी से उतारना चाहती हैं. बिहार के नमो-नीतीश विरोधियों में गरीब सवर्णों को 10 फीसद रिजर्वेशन का विरोध करने वाले भी हैं और गरीबों के स्कूल उड़ाने वाले नक्सलियों को भाई बताने वाले भी.