मिशन 2019 : दल व उम्मीदवार तय नहीं, पर वैशाली इतिहास रचने को तैयार

1994 में लवली आनंद ने किशोरी सिन्हा को और 2014 में रामा सिंह ने डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह को किया था परास्त पटना : वैशाली लोकसभा सीट पर चुनाव में पार्टी और उम्मीदवारों के नाम का पर्दा जल्द उठने वाला है. मौजूदा सांसद लोजपा के रामा सिंह के नाम पर पार्टी इस बार तैयार नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2019 9:07 AM

1994 में लवली आनंद ने किशोरी सिन्हा को और 2014 में रामा सिंह ने डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह को किया था परास्त

पटना : वैशाली लोकसभा सीट पर चुनाव में पार्टी और उम्मीदवारों के नाम का पर्दा जल्द उठने वाला है. मौजूदा सांसद लोजपा के रामा सिंह के नाम पर पार्टी इस बार तैयार नहीं दिख रही है. एनडीए के भीतर वैशाली सीट को लेकर भाजपा और जदयू दोनों अपना दावा जता रहे हैं. यह सीट कभी भाजपा के खाते में नहीं रही है.

2014 के चुनाव में एनडीए ने लोजपा को यह सीट दी थी. इस बार जदयू का दावा है. दूसरी ओर, रामा सिंह की जगह लोजपा में विधान पार्षद वीणा देवी के नाम की चर्चा है. महागठबंधन में यह सीट राजद के लिए अनुकूल रहा है.

यहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ रघुवंश प्रसाद सिंह कई बार सांसद चुने जा चुके हैं. इस बार उपेंद्र कुशवाहा और मुकेश सहनी की पार्टी भी इस सीट पर अपना दावा जता रही है. वैसे वैशाली से राजद और डा रघुवंश प्रसाद सिंह का दावा मजबूत बनता दिख रहा है.

पर, अब तक किसी भी दल ने अपने उम्मीदवार के नाम का पत्ता नहीं खोला है. माना जा रहा है 15 जनवरी के बाद किसी भी दिन दल और उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया जायेगा. वैशाली लोकसभा सीट का अपना मन मिजाज रहा है. पार्टी भले ही सामाजिक न्याय की पृष्ठभूमि की रही हो, पर अगड़े उम्मीदवार ही यहां से जीतते आये हैं.

रोचक रही है यहां की राजनीति

वैशाली का संसदीय इतिहास बड़ा ही रोचक रहा है़ 1994 में जब लालू प्रसाद का शासण पूरे रौ में था, उन दिनों हुए उपचुनाव में आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने पूर्व सीएम सत्येंद्र नारायण सिंह की पत्नी किशोरी सिन्हा को पराजित कर दिया था.

बिहार के चुनावी इतिहास में इस चुनाव की बड़ी चर्चा हुई थी. यह लालू प्रसाद की पहली राजनीतिक हार मानी जाती है. इसके पहले किशोरी सिन्हा और पूर्व मंत्री महेश प्रसाद सिंह की पुत्री उषा सिंह चुनाव जीतती रही हैं.

1977 के आम चुनाव में जनता पार्टी के उम्मीदवार दिग्विजय नारायण सिंह यहां से चुनाव जीते गये थे़ 1980 और 1984 में किशोरी सिन्हा, 1989 में उषा सिंह, 1991 में शिवशरण सिंह यहां से सांसद बने़ 1996 में पहली बार राजद के डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने यहां से जीत हासिल की़ इसके बाद लगातार 1998, 1999, 2004 और 2009 में पुन: डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह के सिर जीत का सेहरा बंधा. 2014 के चुनाव में डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह को लोजपा के उम्मीदवार रामाकिशोर सिंह के हाथों परास्त होना पड़ा.

इस सीट में हैं ये विधानसभा क्षेत्र शामिल

1. मीनापुर 2. कांटी 3. पारू 4. बरूराज 5. साहेबगंज 6. वैशाली

Next Article

Exit mobile version