12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार निर्माताओं में सबसे दानवीर थे सर गणेश दत्त

पटना : तारामंडल सभागार में गणेश दत्त परिषद की ओर से सर गणेश दत्त की 152वीं वर्षगांठ रविवार को मनायी गयी. इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ एसएन आर्या ने कहा कि सर गणेश दत्त बिहार के निर्माताओं में सबसे आधुनिक व दानवीर थे. उन्होंने उनके जीवन पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य […]

पटना : तारामंडल सभागार में गणेश दत्त परिषद की ओर से सर गणेश दत्त की 152वीं वर्षगांठ रविवार को मनायी गयी. इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ एसएन आर्या ने कहा कि सर गणेश दत्त बिहार के निर्माताओं में सबसे आधुनिक व दानवीर थे. उन्होंने उनके जीवन पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य में कई बड़े संस्थान उन्हीं की देन हैं.
शिक्षाविद डॉ रामजी सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी संपत्ति देश व राज्यहित में दान कर दी, ताकि आने वाली पीढ़ियों को उसका लाभ मिलता रहे और देश का विकास निरंतर बना रहे. नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो आरके वर्मा ने कहा कि सर गणेश दत्त काफी विद्वान थे. उन्हें सर की उपाधि उनकी मेहनत के बदौलत मिली थी. अतिथियों का स्वागत प्रो अवध किशोर प्रसाद सिन्हा ने किया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन महासचिव मिथिलेश प्रसाद सिन्हा ने किया.
जयंती पर याद किये गये सर गणेश दत्त : राजद के प्रदेश कार्यालय में रविवार को शिक्षाविद स्व सर गणेश दत्त सिंह की 152वीं जयंती प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक मनायी गयी. अवसर पर डॉ पूर्वे ने कहा कि सर गणेश दत्त ने जीवन पर्यंत दलितों के जीवन स्तर में मुलभूत सुधार लाने तथा भंगी मुक्ति कार्य के लिए जो योगदान दिया है, वह अद्वितीय है.
उन्होंने शिक्षा के माध्यम से दलित समाज को स्वावलंबी बनाने का अभियान चलाया था. डॉ पूर्वे ने कहा कि शिक्षा और योग्यता ही मनुष्य को देश का सर्वश्रेष्ठ नागरिक बनाता है. सर गणेश दत्त ने अपना सर्वस्व शिक्षा के लिए न्यौछावर कर दिया. अपनी पैतृक संपत्ति पटना विश्वविद्यालय को दान देकर बिहार के कर्ण के रूप में अपने आप को स्थापित किया था. वे युवा पीढ़ी के प्रेरणाश्रोत हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें