भोजपुरी गाने गाकर छात्रों को अंगरेजी पढ़ा रहा शिक्षक, वीडियो वायरल, कुमार विश्वास और अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट, देखें वीडियो

पटना : बिहार में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शिक्षक भोजपुरी गाना गाते हुए छात्रों को अंगरेजी पढ़ा रहा है. यह म्यूजिकल गुरु जिस अंदाज में छात्रों को गाते हुए अंगरेजी के Vowels और Consonants के बारे में बता रहा है, यह इतना लोकप्रिय हो रहा है कि इसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2019 1:13 PM

पटना : बिहार में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शिक्षक भोजपुरी गाना गाते हुए छात्रों को अंगरेजी पढ़ा रहा है. यह म्यूजिकल गुरु जिस अंदाज में छात्रों को गाते हुए अंगरेजी के Vowels और Consonants के बारे में बता रहा है, यह इतना लोकप्रिय हो रहा है कि इसे कई लोग शेयर कर रहे हैं. कुमार विश्वास के ट्वीट किये हुए वीडियो को अब तक करीब साढ़े चार हजार बार देख चुके हैं. शिक्षक द्वारा छात्रों को गाने के अंदाज में पढ़ाये जाने के अंदाज की सभी सराहना कर रहे हैं. हालांकि, यह वीडियो कहां का है और किसने बनाया है, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है.

क्या है गाने के बोल

नुनू रे पांचेगो Vowel a, e, i, o, u, बाकि सब Consonant हउवे रे…

Vowel के पहले में an लागे, Consonant में a लागे रे…

a, b, c, d, छब्बीस अक्षर, छब्बीसो अक्षर Alphabet हउवे रे…

कुमार विश्वास और अमिताभ बच्चन ने भी किया शेयर

वीडियो को कुमार विश्वास ने ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा है कि ‘काश कि हमें ‘Vowels’ और ‘Consonants’ ऐसे किसी म्यूज़िकल गुरु जी ने पढ़ाये होते, तो हम भी आज शशि थरुर बाबू की तरह फर्राटेमार के अंग्रेजी बोल रहे होते. इसके बाद कुमार विश्वार के वीडियो को बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन ने इसे री-ट्वीट किया है.

Next Article

Exit mobile version