23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोई मुझसे भी तो पूछे, मैं BJP का टिकट लूंगा या नहीं : शत्रुघ्न सिन्हा

पटना : बॉलीवुड अभिनेताऔर पटना साहिब लोकसभा क्षेत्रसे सांसद शत्रुघ्न सिन्हा नेलोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने को जारी कयासों के बीच बड़ा बयान दिया है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि कोई मुझसे भी तो पूछे कि मैं पार्टी से टिकट लूंगा या नहीं. मेरी दिल की बात तो कोई जाने.गौर हो […]

पटना : बॉलीवुड अभिनेताऔर पटना साहिब लोकसभा क्षेत्रसे सांसद शत्रुघ्न सिन्हा नेलोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने को जारी कयासों के बीच बड़ा बयान दिया है. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि कोई मुझसे भी तो पूछे कि मैं पार्टी से टिकट लूंगा या नहीं. मेरी दिल की बात तो कोई जाने.गौर हो किभाजपा इस बार पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट देगी या नहीं इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. इसी कड़ी मेंभाजपा सांसद ने अपनी दिल की बात करते हुए उक्त बयान दिया है.

दरअसल, भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा रविवार को पटना स्थित सेंट माइकल स्कूल के बगल में बालू पर सामुदायिक भवन में आयोजित राष्ट्र के ज्वलंत मुद्दों पर संवाद के कार्यक्रम में अपनी बात कह रहे थे.इसीदौरान उन्होंने यह बातें कहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी से बढ़कर जनता है. जनता के दुख-दर्द को बयां करने का एक माध्यम हूं. कोई भी बात पार्टी के खिलाफ नहीं बोला है.उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, नोटबंदी से मध्यवर्ग और निम्न मध्यवर्ग के लोगों को रोजगार ठप हो गया है, जो महिलाएं पैसे छुपा कर रखी थीं वह सब नोटबंदी ने डूबो दिया. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, वे जनता की आवाज बनकर हमेशा उनकी समस्याओं का उठातेरहेंगे. कार्यक्रम के अंत में गरीबों के बीच कंबल भी बांटे गये.

गौर हो कि भाजपा सांसद शत्रुघ्‍न सिन्‍हा अपने पार्टी लाइन के खिलाफ बयानोंको लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव मेंभाजपा उन्हें पटनासिटी से पार्टी का उम्मीदवारनहींबनाये. वहीं, शत्रुघ्‍न सिन्‍हा की विपक्ष से नजदीकियाें को देखते हुएउनके राजद के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़नेकी संभावना जतायी जा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें