फतुहा : जमीन विवाद में भतीजे की गोली मार हत्या
मृतक के पिता ने तीन के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी फतुहा : थाना क्षेत्र के जयनंदनपुर गांव में सौतेले चाचा ने जमीन विवाद में भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान जयनंदनपुर निवासी नंदलाल राय का पुत्र कुंदन कुमार (18) के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है […]
मृतक के पिता ने तीन के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी
फतुहा : थाना क्षेत्र के जयनंदनपुर गांव में सौतेले चाचा ने जमीन विवाद में भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान जयनंदनपुर निवासी नंदलाल राय का पुत्र कुंदन कुमार (18) के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि घर के बंटवारे को लेकर नंदलाल राय का उसके सौतेले भाई सरबी यादव से विवाद चला आ रहा है.
रविवार की शाम में ही सरबी यादव खाड़ से नाद हटा दिया था.इसको लेकर दोनों ओर से तनाव बना था. सोमवार की सुबह जब कुंदन शौच के लिए घर से बाहर जा रहा था तभी घात लगाये लोगों ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया और भाग निकले. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है.
घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है. इस मामले में मृतक के पिता नंदलाल राय ने सरबी यादव, उदय यादव और विजय यादव के विरुद्ध हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष शंभुनाथ यादव ने बताया कि आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.